Advertisment

UP : गजब ! अधिकारियों ने विधायक जी से ही मांग ली 25 लाख की घूस !

कासगंज जिले के सदर विधायक देवेन्‍द्र सिंह राजपूत ने मुख्‍यमंत्री योगी को लिखे पत्र में शिकायत की है कि बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से उनसे 25 लाख रूपए की घूस मांगी जा रही है। विधायक ने इस मामले में मुख्‍यमंत्री से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

author-image
Vivek Srivastav
25 d1

विधायक देवेंन्‍द्र सिंह राजपूत व उनके द्वारा लिखा गया पत्र। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश में सरकार कैसी चल रही है? और खुद भाजपा विधायकों की, अधिकारी कितनी सुन रहे हैं? इसका अंदाजा कासगंज जिले के सदर विधायक के पत्र से लगाया जा सकता है। सदर विधायक देवेन्‍द्र सिंह राजपूत ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को लिखे पत्र में शिकायत की है कि बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से उनसे 25 लाख रूपए की घूस मांगी जा रही है। विधायक ने इस मामले में मुख्‍यमंत्री से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।  

जानें क्‍या है पत्र में 

कासगंज जिले के सदर विधायक देवेंन्‍द्र सिंह राजपूत ने मुख्‍यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कासगंज के बिलराम स्थित सरदार भगत सिंह जूनियर हाईस्‍कूल विद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई हो रही है, लेकिन विद्यालय को मार्च, 2011 से अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। पत्र में आगे कहा गया है कि इस बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने तीन माह में एरियर भुगतान का आदेश भी दिया था, लेकिन इसके बाद भी बेसिक शिक्षा निदेश प्रताप सिंह बघेल और बाबू अजय शंकर 25 लाख रूपए की घूस मांग रहे हैं। विधायक ने आगे लिखा कि वेतन भुगतान की बात करने पर विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है। देवेंन्‍द्र सिंह राजपूत ने मुख्‍यमंत्री से मांग की है कि उक्‍त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रार्थी के जीवन-यापन के लिए वेतन भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराया जाए।

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

up gov | up government | UP Government News | CM Yogi Adityanath | CM yogi | cm yogi news | yogi news | yogi government news | yogi government 

yogi news up gov yogi government news up government yogi government UP Government News CM Yogi Adityanath CM yogi cm yogi news
Advertisment
Advertisment