/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/25-d1-2025-09-25-14-40-46.png)
विधायक देवेंन्द्र सिंह राजपूत व उनके द्वारा लिखा गया पत्र। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में सरकार कैसी चल रही है? और खुद भाजपा विधायकों की, अधिकारी कितनी सुन रहे हैं? इसका अंदाजा कासगंज जिले के सदर विधायक के पत्र से लगाया जा सकता है। सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में शिकायत की है कि बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से उनसे 25 लाख रूपए की घूस मांगी जा रही है। विधायक ने इस मामले में मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जानें क्या है पत्र में
कासगंज जिले के सदर विधायक देवेंन्द्र सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कासगंज के बिलराम स्थित सरदार भगत सिंह जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई हो रही है, लेकिन विद्यालय को मार्च, 2011 से अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। पत्र में आगे कहा गया है कि इस बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने तीन माह में एरियर भुगतान का आदेश भी दिया था, लेकिन इसके बाद भी बेसिक शिक्षा निदेश प्रताप सिंह बघेल और बाबू अजय शंकर 25 लाख रूपए की घूस मांग रहे हैं। विधायक ने आगे लिखा कि वेतन भुगतान की बात करने पर विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है। देवेंन्द्र सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रार्थी के जीवन-यापन के लिए वेतन भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराया जाए।
up gov | up government | UP Government News | CM Yogi Adityanath | CM yogi | cm yogi news | yogi news | yogi government news | yogi government
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)