/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/o5GoxKwucmQhU10ckErh.jpg)
यूपी सरकार ने ऊर्जा विभाग में लगाया एस्मा Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में बिजली निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच योगी सरकार ने राज्य में एस्मा (ESMA) लागू कर दिया है। बता दें कि निजीकरण के खिलाफ कार्मिक छह महीन से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब निजीकरण की प्रकिया अंतिम चरण में है। इससे विरोध भी तेज हो गया है। इसके मद्देनजर यूपीपीएएल के सभी डिस्काम में छह महीने तक हड़ताल पर पाबंदी लगा दी गई है।
विरोध के बावजूद निजीकरण की प्रकिया जारी
पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारी छह महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। कई बार प्रदेश भर से सैंकड़ों कर्मचारी लखनऊ में जुटे और विरोध जताया। 16 किसान संगठन भी बिजली कर्मचारियों के समर्थन में आ गए। इसके बावजूद भी निजीकरण की प्रकिया जारी है। इससे नाराज कर्मचारियों ने कार्य हड़ताल की रणनीति। इसके चलते यूपी सरकार ने यूपी पावर कॉरपोरेशन में एस्मा लागू कर दिया। अब कर्मचारी छह महीने तक पावर कारपोरेशन के मध्यांचल, पूर्वांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल और केस्को में कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- सिविल में कोविड जांच शुरू : लोहिया में नहीं सुविधा, एडवाइजरी की उड़ रही धज्जियां
यह भी पढ़ें- बिजली विभाग और नगर निगम के विवाद का खामियाजा भुगत रहे राजाजीपुरम के उपभोक्ता