Advertisment

निजीकरण के मसौदे पर अटॉर्नी जनरल से कानूनी सलाह ले सरकार : UPRVUP ने कहा- कानून ताक पर रखकर बिजली का सौदा

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि निजीकरण के मसौदे में नियामक आयोग ने वित्तीय कमियां पाई हैं। इसके बावजूद सरकार को यह प्रकिया सही लगती है, तो उसे इस पर देश के अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया से विधिक राय लेनी चाहिए।

author-image
Deepak Yadav
electricity privatisation up

निजीकरण पर अटॉर्नी जनरल से राय लेने की वकालत Photograph: (google)

Listen to this article
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली निजीकरण के मसौदे को असंवैधानिक करार देते हुए इस पर अटॉर्नी जनरल से राय लेने की वकालत की है। संगठन ने आरोप लगाया कि निजीकरण की प्रकिया में विद्युत अधिनियम 2003 की धाराओं का उल्लंघन किया जा रहा है। औद्योगिक समूहों को 3500 करोड़ लाभ देने के लिए पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों को भंग करके बनाई जाने वाली पांच निजी कंपनियों के लिए आरक्षित निविदा मूल्य 6500 करोड़ रुपये रखा गया है। जबकि यह रकम 10 हजार करोड़ रुपये से कम नहीं होनी चाहिए। 

Advertisment

निजीकरया में विद्युत अधिनियम का उल्लंघन

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि निजीकरण के मसौदे में नियामक आयोग ने वित्तीय कमियां पाई हैं। इसके बावजूद सरकार को यह प्रकिया सही लगती है, तो उसे इस पर देश के अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया से विधिक राय ले सकती है। चूंकि विद्युत अधिनियम 2003 कानून लोकसभा से पास किया गया है। इसलिए इस पर उचित कानूनी राय अटॉर्नी जनरल ही दे सकते हैं। इससे सरकार और पावर कारपोरेशन और सरकार को स्पष्ट हो जाएगा कि मसौदा कानूनी रूप से असंवैधानिक है। 

औद्योगिक समूहों को लाभ देने की तैयारी

Advertisment

परिषद अध्यक्ष ने कहा कि निजीकरण का मसौदा तैयार करने वाली सलाहकार कंपनी ग्रांट थॉनर्टन पहले से ही विवादों के घिरी रही है। अमेरिका में उस पर जुमार्ना लगने के बावजूद उसे क्लीन चिट दे दी गई। उन्होंने कहा कि हाईवे परियोजनाओं पर काम करने वाली इस कंसल्टेंट कंपनी को ऊर्जा क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं है। वर्मा ने आरोप लगाया कि औद्योगिक समूहों को लाभ देने के लिए यह मसौदा तैयार किया गया है। 

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार

यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी तेज

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन का नया प्लान : कम लागत में बिजली कंपनियों के निजीकरण की गढ़ रहा नई कहानी

Electricity Privatisation
Advertisment
Advertisment