Advertisment

Crime News: हुसैनाबाद फूड कोर्ट के पास झूले में मिला किशोर का शव, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद फूड कोर्ट के पास मिक्की माउस झूले में एक 12 वर्षीय किशोर का शव मिला। मृतक की पहचान हरदोई निवासी कलमुद्दीन के रूप में हुई, जो स्थानीय क्षेत्र में अपनी बहन के पास रहकर पानी बेचता था।

author-image
Shishir Patel
photo

ठाकुरगंज क्षेत्र में मिला किशोर का शव।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता : राजधानी के हुसैनाबाद फूड कोर्ट के पास दुर्गा देवी मार्ग स्थित सतखंडा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक झूले के अंदर एक किशोर का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।पुलिस के मुताबिक अाज करीब आठ बजे सूचना मिली कि मिक्की माउस नामक झूले में एक किशोर मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि झूले के अंदर एक लगभग 12-14 वर्षीय किशोर का शव है, जिसके पेट पर खरोंच और रगड़ के निशान पाए गए हैं।

पहचान की गई, हरदोई का रहने वाला था किशोर

पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया पूछताछ और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कलमुद्दीन पुत्र कल्लू के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष बताई जा रही है। वह मूल रूप से जनपद हरदोई का निवासी था और ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अपनी बहन के पास रह रहा था। बताया गया है कि वह घंटा घर के पास बोतल बंद पानी बेचने का काम करता था।

मौत के कारणों की जांच जारी

Advertisment

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि किशोर की मौत झूले के अंदर फंस जाने से हुई है। हालांकि, सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :Lucknow News: अवध चौराहे पर अराजक यातायात व्यवस्था, ई-रिक्शा व ऑटो चालकों का रहता है कब्जा

यह भी पढ़ें :इंसानियत भी शर्मसार : बेजुबान 10 कुत्‍तों को खाने में दिया जहर, 4 की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: नीतीश कुमार क्‍यों आ गए मायावती के निशाने पर? क्‍या कहा बसपा सुप्रीमो ने?

यह भी पढ़े : Road accident: गोसाईगंज में बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, ट्रक चालक घायल

Advertisment

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment