/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/EoSegVv17vmgNZT799BA.jpg)
अग्निवीर ऑनलाइन परीक्षा Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय सेना में अग्निवीर, जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 30 जून से शुरू होकर 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 3 लाख 18 हजार से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा प्रदेश भर के विभिन्न निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
इन पदों के लिए हुए आवेदन
सेना भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू की गई थी, जो पहले 10 अप्रैल तक निर्धारित थी। लेकिन बड़ी संख्या में युवाओं की दिलचस्पी को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया था। भर्ती प्रक्रिया के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी समेत विभिन्न पदों के लिए युवाओं ने आवेदन किया है।
16 जून से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 16 जून से अपना प्रवेश पत्र भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा। अंतिम चयन इन्हीं तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा।
युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर
भारतीय सेना ने बीते कुछ वर्षों में भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली लागू की है। इससे न सिर्फ प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि अभ्यर्थियों को आवेदन और परीक्षा में अधिक सुविधा भी मिली है। सेना की यह भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, खासकर उन युवाओं के लिए जो देश सेवा का सपना संजोए बैठे हैं।
20 प्रतिशत पदों को रखा जाएगा आरक्षित
योगी सरकार ने बीते मंगलवार को कैबिनेट बैठक में अग्निवीरों को यूपी पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। साथ ही पूर्व अग्निवीरों को समायोजित करने के लिए प्रदेश पुलिस आरक्षी पीएसी घुड़सवार और फायरमैन की सीधी भर्ती में 20 प्रतिशत पदों को आरक्षित रखा जाएगा। वहीं 4 साल की सेवा के बाद पहले बैच में 25 प्रतिशत अग्निवीरों को 2026 में उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर नियमित सैनिक के रूप में स्थायी नियुक्ति दी जाएगी। बाकी 75 प्रतिशत अग्नि वीर सशक्त और कार्य कुशल होकर समाज का मुख्य धारा में समाज के मुख्य धारा में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- काम की खबर : खुद Online बना सकते हैं Cashless Card, बस जाएं इस वेबसाइट पर