/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/szrvZ3jRS8mkjMqxWTfL.jpg)
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके आश्रितों के लिए शुरू की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत अब तेजी से स्टेट हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं। स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज) के अनुसार, अब तक 10,81,714 कैशलेस हेल्थ कार्ड बना दिए गए हैं। योजना के पात्र लाभार्थी वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ पर जाकर खुद अपना स्टेट हेल्थ कार्ड बना सकते हैं। किसी भी तरह की मदद के लिए योजना के टोल फ्री नंबर 1800 1800 4444 डायल कर सकते हैं।
निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा
साचीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि इस योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा देने की व्यवस्था है। योजना से आच्छादित व्यक्तियों को निजी अस्पतालो में पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा है। सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए धनराशि की कोई सीमा नहीं है। सीईओ ने पात्र कर्मचारियों व पेंशनरों से अपील की है कि वह वेबसाइट पर जाकर खुद अपना कार्ड बनाने के लिए आवेदन करें।
ऐसे बनाएं कार्ड
- सबसे पहले बेबवाइट https://sects.up.gov.in/ पर स्टेट हेल्थ कार्ड के आवेदन करना होगा।
- ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन संबंधित अधिकारियों ओर से किया जाएगा।
- आवेदन सत्यापन के बाद 'सेतु' पोर्टल के दिये गये लिंक पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होते ही 'सेतु' पोर्टल पर कार्ड डाउनलोड का विकल्प उपलब्ध होगा। इसके जरिए सरकारी सेवक और आश्रित परिजनों का अलग-अलग कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :Lucknow News : चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी ये ट्रेन, 8 जून से 9 जुलाई तक बदला रहेगा रूट, पढ़ें खबर
यह भी पढ़ें :Lucknow Weather Report: लखनऊ में भीषण गर्मी का दौर शुरू, अभी और चढ़ेगा पारा
यह भी पढ़ें :UPPCL : यूपी में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 85 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, कटियाबाजों पर केस दर्ज