Advertisment

UP News : Cabinet Meeting में 16 प्रस्‍ताव पेश, 15 को मंजूरी, जानें पूरा अपडेट

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 16 प्रस्ताव पेश किए गए। इसमें से 15 प्रस्ताव पास हो गए हैं, जबकि कृषि से संबंधित एक प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया है।

author-image
Vivek Srivastav
cmyogi ad

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ(| CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 16 प्रस्ताव पेश किए गए। इसमें से 15 प्रस्ताव पास हो गए हैं, जबकि कृषि से संबंधित एक प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया है। 

कैबिनेट बैठक में नगरीय परिवहन के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक बसों के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके तहत लखनऊ, कानपुर के 10-10 रूटों पर इन बसों को संचालित किया जाएगा। एक बस की कीमत 10 करोड़ रुपए होगी। इसके अलावा आउटसोर्सिंग सेवा निगम के संबंध में भी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। नियमित पदों के सापेक्ष आउटसोर्सिंग भर्ती नहीं की जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक पॉलिसी को मंजूरी 

कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण के संबंध में 6 वर्ष के लिए इलेक्ट्रॉनिक पॉलिसी को मंजूरी दी गई है। इसके तहत 11 कॉम्पोनेन्ट में से डिस्प्ले, कैमरा मॉड्यूल, मल्टीलेयर पीसीबी आदि कीमैन्युफैक्चरिंग में लाभ मिलेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इस पर  882 करोड़ रूपए के व्यय का अनुमान है।

पैतृक संपत्ति बिल भी कैबिनेट से पास

कैबिनेट बैठक( cabinet meeting) में जिला शाहजहांपुर में मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट अंतर्गत 'स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय' शाहजहांपुर की स्थापना को मंजूरी दी गई है। जिला वाराणसी के परगना रामनगर में स्थित तीन एकड़ भूमि पर 'समेकित क्षेत्रीय केंद्र' की स्थापना के लिए निशुल्क भूमि का हस्तांतरण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। इसके अलावा पैतृक संपत्ति बिल भी कैबिनेट बैठक (UP Cabinet Meeting ) से पास हो गया। अब पैतृक संपत्ति का बंटवारा केवल 10 हजार रूपए में हो सकेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: माल थाने से 500 मीटर दूर हुई बड़ी चोरी, पुलिस गश्त की खुली पोल

यह भी पढ़ें: Crime News:गुडंबा में पटाखा विस्फोट कांड, पुलिस-प्रशासन की लापरवाही से मौत और तबाही, अब छापेमारी की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: Crime News:एमबीबीएस दाखिलों में फर्जी सर्टिफिकेट का खेल, जांच एजेंसियों की चुप्पी पर सवाल

cm yogi cabinet baithak | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

 

up news CM yogi latest up news CM Yogi Adityanath cabinet meeting up news hindi cm yogi cabinet baithak UP news 2025 UP Cabinet Meeting
Advertisment
Advertisment