Advertisment

UP News: यूपी में 93,062 किसानों ने उठाया सोलर पंप का लाभ, खेती की लागत हुई कम

खेती की लागत कम करने में किसानों की सारथी बन रही डबल इंजन सरकार। पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत संचालित की जा रही सोलर सिंचाई पम्प वितरण योजना। कृषि विभाग की वेबसाइट www.agridarshan.up.gov.in पर आवेदन कर सोलर पंप पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं किसान।

author-image
Vivek Srivastav
solsr pump

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अन्नदाता किसानों के हित में डबल इंजन सरकार नित नए प्रयास कर रही है। अधिक उत्पादन के साथ ही किसानों की लागत कम हो, इसके लिए सोलर सिंचाई पंप वितरण पर भी सरकार जोर दे रही है। योगी सरकार(CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अब तक 93062 किसानों को सोलर पंप का लाभ मिला है। जिसकी बदौलत उन्होंने अपनी खेती की लागत को कम किया है। सोलर पंप के लिए सरकार अनुदान भी मुहैया करा रही है। 

Advertisment

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर हो रही पीएम कुसुम योजना

योगी सरकार(yogi government) द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) योजना के अन्तर्गत सोलर सिंचाई पंप वितरण योजना संचालित की जा रही है। इसमें किसानों को 60 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है। इससे प्रोत्साहित होकर प्रदेश में अब तक 93062 किसानों ने सोलर पंप का लाभ लिया है। सोलर पंप प्राप्त करने के लिए किसान विभाग की वेबसाइट www.agridarshan.up.gov.in  पर आवेदन कर सकते हैं।

टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा 5000 रुपए

Advertisment

इस योजना के लिए किसानों का चयन टोकन प्रक्रिया के आधार पर 'पहले आओ पहले पाओ' के अनुसार होगा। आवेदन के समय किसानों को 5000 रुपये टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। 2एच.पी. के सोलर पंप के लिए पंजीकृत कृषक के पास 4इंच, 3एच.पी. एवं 5एच.पी. के लिए 6इंच, 7.5 एवं 10 एच.पी. सोलर पम्प के लिए 8इंच की क्रियाशील बोरिंग तथा उपयुक्त जलस्तर होना अनिवार्य है। इस योजना की सुविधा प्रदेश के समस्त जनपदों/विकास खंडों में उपलब्ध है। साथ ही विकास खंडवार लक्ष्य भी निर्धारित किए गए हैं। 

लागत कम करने में सहायक हो रही योजना

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसान फसल उत्पादन लागत को कम करने के साथ ही जल संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) योजना के अन्तर्गत आवेदन कर सकते हैं। इससे आय में वृद्धि एवं सिंचाई हेतु डीजल की निर्भरता में कमी आयेगी तथा सिंचाई के लिए निःशुल्क एवं सस्ती बिजली, डीजल पम्पों की निर्भरता पर कमी के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा एवं बदलते जलवायु परिवर्तन को भी कम करने में किसान योगदान दे सकेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

यह भी पढ़ें : UP News: योगी सीएम हैं, दिल्‍ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्‍यों !

यह भी पढ़ें : Crime News : विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी ने हजरतगंज के अपार्टमेंट में क्‍यों किया हाईवोल्टेज ड्रामा?

Advertisment

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

CM yogi CM Yogi Adityanath yogi government latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment