Advertisment

UP News : सरयू नदी में नाव पलटने से जान गंवाने वाले लखनऊ के पीड़‍ितों के घर पहुंचे अजय राय

बहराइच में सरयू नदी पर नौका बिहार के दौरान नाव पलटने पर लखनऊ निवासी गोपी एवं अंकुश की मृत्यु हो गई। घटना के संज्ञान में आने पर शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पीड़‍ित के निवास पहुंचे और परिवारजनों से मिलकर सांत्वना दी।

author-image
Vivek Srivastav
rai 20 s

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बहराइच में सरयू नदी पर नौका बिहार के दौरान नाव पलटने पर राजाजीपुरम, लखनऊ निवासी गोपी एवं अंकुश की मृत्यु हो गई। घटना के संज्ञान में आने पर शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पीडि़त के निवास पहुंचे और परिवारजनों से मिलकर सांत्वना दी। 
अजय राय ने पीड़ित परिवारजनों को हर संभव मदद का आश्‍वासन देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ है। इस मौके पर पूर्व मंत्री राज बहादुर, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहजाद आलम, राजेश सिंह काली, पूर्व पार्षद के.के. शुक्ला, वीरेन्द्र मौर्या आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

वकीलों और पुलिस के बीच विवाद को लेकर अजय राय ने पीएम मोदी को पत्र लिखा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वाराणसी में वकीलों और पुलिस के बीच गहराते विवाद पर क्षोभ व्यक्त किया है और उनसे अपेक्षा जताई है कि वाराणसी के सांसद होने के नाते नरेन्द्र मोदी को उक्त मामले में हस्तक्षेप कर निदान निकालने हेतु प्रदेश सरकार को निर्देश देना चाहिए। ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों जनपद वाराणसी में वकीलों और पुलिस के बीच गंभीर विवाद हो गया था जो अभी भी जारी है, जिसके कारण कानून और कानून से मदद को चाहने वालों का नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेम के जाल में फंसे यश की मौत ने खड़े किए कई सवाल, जांच में साइबर गैंग की संलिप्तता आयी सामने

यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में वायरल रील विवाद, युवती ने छत पर चढ़कर पुलिस को दी चुनौती, बोली- वीडियो डिलीट नहीं करूंगी, जानिए पूरा मामला

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:गोमतीनगर में दबंगों का आतंक, होटल में युवक पर पिस्तौल की बट और कुर्सी से हमला, वीडियो वायरल

Congress | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 
up news hindi UP news 2025 up news latest up news Congress
Advertisment
Advertisment