Advertisment

UP News: अखिलेश यादव ने सुनाए भाजपाई धराशायी समाचार, जानें क्‍या है मामला?

पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज हो चला है। अखिलेश ने चित्रकूट में उद्घाटन से पहले ही पुल गिरने को लेकर भाजपा पर जमकर सियासी हमला बोला है।

author-image
Vivek Srivastav
bridge (2)

चित्रकूट में गिरा पुल और कानपुर में पुलिसकर्मियों का शिकार बना पशु व्‍यापारी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश। पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज हो चला है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव चित्रकूट जिले में 10 करोड़ की लागत से बने पुल के उद्घाटन से पहले ही गिरने को लेकर योगी सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला है। 

Advertisment

भाजपा का भ्रष्‍टाचार भरभरा कर गिर रहा

सपा(samajwadi party) मुखिया ने भ्रष्‍टाचार को लेकर योगी सरकार(yogi government) को घेरते हुए सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा कि भाजपाई धराशायी समाचार : भाजपा राज 10 करोड़ की लागत से बना चित्रकूट का पुल उद्घाटन से पहले ही गिरा। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा का भ्रष्‍टाचार भरभरा कर गिर रहा है... कभी टंकी तो कभी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सीतापुर समेत कई जगह पानी की टंकियों के गिरने की घटनाएं सामने आई थीं। उस समय भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए थे।  

जनता को सबसे ज्‍यादा खतरा पुलिसवालों से

Advertisment

इससे कुछ देर पहले ही पहले अखिलेश यादव( akhilesh yadav) ने कानपुर में 11 पुलिसवालों को निलंबित करने के मामले को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा। दरअसल, कानपुर में पशु व्यापारी मोहम्मद उजैर से मारपीट और 10,000 रुपए लूटने के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। इस पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि उप्र में भाजपा के भ्रष्टाचारी राज में, कुछ भ्रष्ट पुलिसवालों की वजह से ही जनता को सबसे ज्‍यादा खतरा है।

यह भी पढ़े : Crime News : डीआरएम ऑफिस में सीबीआई का छापा, महिला रेलकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News : सपा प्रमुख के भाई प्रतीक यादव से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News: दिल के रोगियों के लिए खुशखबरी : KGMU को सीएम योगी ने दी 'न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग' की सौगात

yogi government news | yogi news | cm yogi news | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

samajwadi party akhilesh yadav cm yogi news yogi government latest lucknow news in hindi lucknow news update yogi government news lucknow news today yogi news
Advertisment
Advertisment