Advertisment

UP News : छात्रों की पिटाई मामले में अखिलेश की एंट्री, कसा तंज- CM पिटवा रहे, Deputy CM हाल पूछने आ रहे!

श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में ABVP छात्रों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज का मुद्दा सियासी होता दिखाई दे रहा है। सपा मुखिया ने कहा है कि भाजपा वाले आपसी झगड़े में पहले इसी तरह जमकर पिटवाते हैं और फ‍िर जख्‍मों पर बातों का मलहम लगाते हैं।

author-image
Vivek Srivastav
03 sep 7

छात्रों पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बर लाठीचार्ज का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में ABVP छात्रों पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बर लाठीचार्ज का मुद्दा सियासी शक्‍ल लेता दिखाई दे रहा है। भले ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आनन फानन में पुलिस अधिकारियों पर एक्‍शन ले लिया हो, लेकिन विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। इसे लेकर सबसे पहले सियासी हमला किया है समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने। सपा मुखिया ने सोशल मीडिया एक्‍स पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा वाले आपसी झगड़े में पहले इसी तरह जमकर पिटवाते हैं और फ‍िर जख्‍मों पर बातों का मलहम लगाते हैं। 

सीएम पिटवा रहे, डिप्‍टी सीएम हाल पूछने आ रहे! 

सपा मुखिया ने आगे तंज कसते हुए कहा कि छात्रों का सवाल है कि मुख्‍य(मुख्‍यमंत्री) पिटवा रहे हैं और उप(उपमुख्‍यमंत्री) हालचाल लेने आ रहे हैं, आखिर ये माजरा क्‍या है? अखिलेश ने आगे कहा कि जख्‍मों से कराहते छात्र, आपस में बुदबुदा रहे हैं कि 'या तो दोनों मिले हैं या भिड़े हैं!' 

सत्‍ता पक्ष की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है छात्रों की पिटाई

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि छात्रों की पिटाई का असली कारण सत्‍ताधारियों के बीच अपना वर्चस्‍व साबित करने की लड़ाई है। उन्‍होंने कहा कि यह परिषद (विश्‍व हिंदू परिषद) और वाहिनी (हिंदू वाहिनी) के बीच पिस रहे और पिट रहे लोगों का मामला है। 

अब कैसे कहेंगे कि हम सत्‍ताधारी खेमे के हैं?

सपा मुखिया ने कहा कि इस ऐतिहासिक पिटाई और घर-घर तक पहुंच चुके 'घनघोर पिटाई के वीडियो' के बाद छात्र सोच रहे हैं कि अब किस मुंह से हम कहेंगे कि हम सत्ताधारी खेमे के हैं। इस पिटाई ने उनकी पोर-पोर ही नहीं बल्कि आंखें भी खोल दी हैं और अब वो भी कह रहे हैं, ये बात तो सच निकली कि 'भाजपा किसी की सगी नहीं है।' अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार घायलों का समुचित इलाज करवाए और 1-1 लाख का मुआवजा भी दे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- SRMU बवाल पर ABVP का हल्लाबोल, योगी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्ट​बिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : निजी कंपनियों के पक्ष में एसबीडी, सीएम से निजीकरण का फैसला निरस्त करने की मांग

Akhilesh Yadav | CM Yogi Adityanath | CM yogi | up news | latest up news | UP news 2025 | up news hindi | samajwadi party | bjp 

UP news 2025 up news hindi CM Yogi Adityanath latest up news CM yogi up news bjp Akhilesh Yadav samajwadi party
Advertisment
Advertisment