Advertisment

UP News : धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश का तंज, कल यहां कव्‍वाली हुई है, कभी कथा भी होगी

समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच वार पलटवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानें क्‍या है पूरा मामला।

author-image
Vivek Srivastav
25 aug 8

अखिलेश यादव व धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच वार पलटवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी शुरुआत सबसे पहले उस समय हुई जब अखिलेश यादव ने कहा था कि धीरेंद्र शास्‍त्री कथा वाचन के लिए 50 लाख रुपए की भारी भरकम फीस लेते हैं और आम आदमी की हैसियत नहीं कि वह उन्‍हें कथा वाचन के लिए अपने यहां बुला सके।

क्‍या कहा था धीरेंद्र शास्‍त्री ने

धीरेंद्र शास्‍त्री ने भी इस पर पलटवार करते हुए एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि यदि अखिलेश यादव स्‍वयं यजमान बनने को राजी हो जाएं, तो वह बिना किसी दक्षिणा के कथा वाचन के लिए आ जाएंगे। यही नहीं, तंज कसते हुए धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि वह अपना टेंट व साउंड सिस्‍टम भी लाएंगे और उसका भी पैसा नहीं लेंगे। अब बारी सपा मुखिया की थी, तो उन्‍होंने भी देर नहीं लगाई। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कार्यालय हमेशा खुला है और इस तरह के आयोजन यहां होते रहते हैं। सपा मुखिया ने तंज कसते हुए कहा कि कल ही यहां कव्‍वाली हुई है, कभी कथा भी होगी, जब चाहें तब आ जाएं। गौरतलब है कि रविवार को ही लखनऊ स्थित सपा(samajwadi party ) मुख्‍यालय रंग-ए-वारिस नाम से कव्‍वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।  
राजनीतिक गलियारों में इसे सियासी बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अब यह देखना रोचक होगा कि धीरेंद्र शास्‍त्री अखिलेश(akhileshyadav) के निमंत्रण पर क्‍या जवाब देते हैं?

यह भी पढ़ें: Crime News: गाजीपुर में मां-बेटे की रहस्यमयी मौत, शराब सेवन या कोई और वजह, जांच में जुटीं पुलिस

यह भी पढ़ें: Good News: लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा, थानाध्यक्ष ने जमीन पर बैठकर दिव्यांग की सुनी फरियाद, बेटे से दिलवाए रुपये

Advertisment

यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की

यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज

akhilesh on dhirendra shastri | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

Advertisment
samajwadi party up news latest up news akhileshyadav up news hindi UP news 2025 akhilesh on dhirendra shastri
Advertisment
Advertisment