Advertisment

UP News: अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बताया 'बाहरी', लोगों ने सोशल मीडिया पर लगा दी क्‍लास!

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कांवड़ यात्रा को लेकर उत्‍तराखंड सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों को लेकर एक पोस्‍ट की है। इसमें उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी को उप्र के प्रवासी मुख्‍यमंत्री और उत्‍तराखंड के मूल निवासी कहकर संबोधित किया है।

author-image
Vivek Srivastav
akki 14

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को बाहरी करार दे दिया है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कांवड़ यात्रा को लेकर उत्‍तराखंड सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों को लेकर एक पोस्‍ट की है। इसमें उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी को उप्र के प्रवासी मुख्‍यमंत्री(CM Yogi Adityanath) और उत्‍तराखंड के मूल निवासी कहकर संबोधित किया है। 
सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने 'एक्‍स' पर लिखा, 'उप्र के प्रवासी मुख्यमंत्री जी और उत्तराखंड के मूल निवासी जी से सविनय निवेदन व आग्रह है कि आस्थाओं के लिए उत्तराखंड में लगी पाबंदियों को शासनिक-प्रशासनिक व्यवस्था की तार्किक सीमाओं में रहते हुए, यथायोग्य अनुमति प्रदान करवाएं।' अब अखिलेश यादव(samajwadi party) की पोस्‍ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब मजे लिए। वहीं, हरिद्वार पुलिस ने भी अपना पक्ष रखा है।

यूजर ने कहा, इससे पाप नहीं धुलने वाले!

जीनत राना नाम की यूजर ने लिखा, 'कांवड़ की ऊंचाई उन्‍हीं कांवड़ियों और सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा के लिहाज से सीमित की गई है। तुम भी सिर्फ राजनीति कर रहे हो, अगर सही होते तो विरोध करने की बजाए तुम भी समर्थन करते। अब ज्‍यादा ऊंची कांवड़ के द्वारा कोई हादसा होगा, फिर तुम छाती पीट पीट कर रोओगे। सुधीर मिश्रा नाम के यूजर ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु उठाए गए कदमों को कांवड़ियों पर लाठियां बरसाने वाले डिफेंड कर रहे हैं इससे पाप नहीं धुलने वाले! 
वहीं, स्‍निग्‍धा नाम की यूजर ने लिखा, 'सीमित क्या हुआ है? पहले पता तो कर लो, किसके सहूलियत के लिए हुआ है, पहले पता तो कर लो, तुम हिंदू वोट जितना रिझाना चाहो, हिंदुओं को पता है तुम क्या सोचते हो? तुम क्या करते हो? तुम क्या चाहते हो? इसलिए जो सोच रहे हो, वह हो नहीं पाएगा।' यूसुफ अजहर ने लिखा, 'हर बात पर उंगली नहीं उठाना चाहिए, जब सरकार कोई अच्छा काम करे, तो साथ देना चाहिए। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए यह न सिर्फ देश में साम्प्रदायिकता फैलने का कारण है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।'

हरिद्वार पुलिस ने क्‍या कहा

हरिद्वार पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स पर इस बारे में लिखा, आमजन व कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात के सुचारू प्रबंधन हेतु उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान तथा चंडीगढ़ राज्यों के साथ अंतरराज्यीय मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें कांवड व DJ के लिए मानक तय किए गए। कांवड़ की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट होगी।

यह भी पढ़े : Crime News: प्रेमजाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद परिवार ने किया शोषण, मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ

यह भी पढ़ें: Crime News:'शिजर-ए-तैयबा' से करता था ब्रेनवॉश, लव जिहाद और धर्मांतरण फैलाने में जुटा था छांगुर बाबा , ATS की जांच में बड़ा खुलासा

akhileshyadav | samajwadiparty | sapa | Sapa news Hindi | Sapa Party News | akhilesh yadav on cm yogi | yogi news | cm yogi news | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update cm yogi news yogi news akhilesh yadav on cm yogi CM yogi CM Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath Sapa Party News Sapa news Hindi sapa samajwadiparty samajwadi party akhileshyadav Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment