/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/20-aug-6-2025-08-25-15-46-25.png)
सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरक्षण को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सपा मुखिया ने कहा कि यह सरकार लगातार PDA समाज का अपमान कर रही है। हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है और हमारा आरक्षण का हक छीनने छीना जा रहा है। सपा(samajwadi party) मुखिया ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि हम सब एक सूत्र में बंधे हैं और हम एकजुट होकर ही भाजपा का सफाया करने का काम करेंगे। सपा मुखिया सोमवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
एकजुट होकर सरका का सफाया करेंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार लगातार PDA (पिछड़ा दलित व अल्पसंख्यक) समाज का अपमान करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण के मामले को लेकर पीडीए समाज का युवा संघर्षरत है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सपा मुखिया(akhileshyadav) ने कहा कि यह सरकार हमारे आरक्षण का हक भी पूरी तरह से छीनना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर साहब ने आरक्षण का जो हक दिया था, उसे यह सरकार छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हम सब एक जुट होकर आरक्षण विरोधी इस सरकार का सफाया करेंगे।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज
Akhilesh Yada PDA | yogi government | yogi government news | latest up news | up news | up news hindi