/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/24-aug-11-2025-08-24-17-18-34.png)
सपा मुखिया अखिलेश यादव व सीएम योगी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को पूरे रंग में थे। 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सीएम योगी समेत गृहमंत्री अमित शाह को भी लपेट लिया। सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि सरकार वोट चोरी के मुद्दे से ध्यान हटाना चाहती है, उस पर बहस से बचना चाहती है, इसीलिए यह विधेयक लाया गया। अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
तो दूसरों को क्यों नहीं फंसाया जा सकता?
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री( CM Yogi Adityanath) को पता था कि एक न एक दिन ऐसा विधेयक आएगा, इसीलिए कुर्सी संभालते ही उन्होंने सबसे पहले अपने ऊपर लगे मुकदमों को वापस ले लिया। यही नहीं, अपने डिप्टी सीएम पर लगे मुकदमों को भी वापस ले लिया। सपा( samajwadi party) मुखिया ने कहा कि लोकसभा में जो यह विधेयक ला रहे हैं, वह खुद कई मौकों पर और कई जगह पर यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए। अखिलेश ने सवाल किया कि अगर उन पर झूठे मुकदमे लगाकर फंसाया जा सकता है, तो दूसरों को क्यों नहीं फंसाया जा सकता?
सपा मुखिया(akhileshyadav) ने कहा कि सरकार बस विपक्षी नेताओं को परेशान करना चाहती है, क्षेत्रीय दलों को दबाव में लाना चाहती है और उनमें बगावत पैदा करना चाहती है। यह विधेयक इसीलिए लाया गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खां को जेल में डाल दिया, गायत्री प्रजापति कब से जेल में हैं... इरफान सोलंकी, रमाकांत यादव... अब्बास अंसारी तो बच गए अभी। सपा मुखिया ने कहा कि सरकार वोट चोरी के मुद्दे से ध्यान हटाना चाहती है, उस पर बहस से बचना चाहती है, इसीलिए यह विधेयक लाया गया।
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा
bjp | yogi government | latest up news | up news | up news hindi | UP news 2025