/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/aNApWuWYfyBQWuQH8qRL.jpeg)
सीसीटीवी में कैद चोर। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों फुल फॉर्म में हैं और हर रोज किसी न किसी बहाने योगी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं। इस बार उन्होंने योगी सरकार(yogi government) की पुलिस पर निशाना साधा है। दरअसल, अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तीन चोर चोरी करते वक्त तो मुंह ढके रहते हैं, लेकिन जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे के सामने मुंह दिखाकर जाते हैं। बस इसी को लेकर सपा मुखिया ने यूपी पुलिस पर तंज कसते हुए इशारों इशारों में उसे चोरों का मौसेरा भाई तक बता डाला।
सपा मुखिया ने 'एक्स' पर लिखा
सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'उप्र के उन चोरों की दाद देनी पड़ेगी, जो भाजपा सरकार की पुलिस से एकदम नहीं डरते हैं, चोरी तो मुंह ढककर करते हैं पर जाते-जाते ‘मुंह दिखाई’की रस्म भी अदा करते जाते हैं। सच तो ये है कि वो यूपी पुलिस को बताकर जाते हैं कि हम वहीं हैं, जिसको इस इलाके का ठेका आपने दिया है। हिस्सा-बांट के चक्कर में किसी और को न पकड़ लीजिए, आप हमारा इतना ख्याल रखते हैं, तो मौसेरे भाइयों का भी कुछ दायित्व तो बनता है ना।'
यह भी पढ़ें : UP News: पंचायत चुनाव को लेकर क्यों है परिसीमन पर समाजवादी पार्टी की नजर?
यह भी पढ़ें : UP News: 11 साल क्यों? अखिलेश बोले—मोदी सरकार दे 20 साल का हिसाब!
यह भी पढ़ें : UP News: कौशांबी के आत्महत्या मामले में भाजपा को क्यों लपेट रहे हैं अखिलेश यादव ?
यह भी पढ़ें : Good News : हमारा लखनऊ यूनेस्को की गैस्ट्रोनॉमिक क्रिएटिव सिटी बना