Advertisment

UP News : अखिलेश यादव ने दिव्‍यांगजनों के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, किए ये वादे

यूपी में में चुनावी साल से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए दिव्‍यांगजनों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोला है। उन्‍होंने दिव्‍यांगजनों के जीवन में सुधार लाने के लिए कई वादे किए हैं।

author-image
Vivek Srivastav
24 aug 9

लखनऊ में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश में चुनावी साल से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए दिव्‍यांगजनों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जिस तरह किसान बाजार समेत कई बड़े बाजारों का निर्माण किया गया था, वैसे ही बड़े बाजार सपा सरकार आने पर फ‍िर खोले जाएंगे। उन्‍होंने योगी सरकार(yogi government) पर तंज कसते हुए कहा कि पहले पलासियो मॉल भी सरकारी था, लेकिन इन लोगों ने सरकार में आते ही उसे भी बेच दिया।

दिव्‍यांगजनों की पेंशन भी बढ़नी चाहिए

सपा मुखिया ने दिव्‍यांगजनों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था बढ़ रही है, उसी तरह से हमारे दिव्‍यांगजनों की पेंशन भी बढ़नी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि वह लोकसभा में इसके लिए दिव्‍यांगजनों की ओर से आवाज उठाएंगे। सपा मुखिया ने कहा कि इसके अलावा सरकारी अस्‍पतालों, स्‍कूलों में भी दिव्‍यांगजनों को विशेष सुविधा मिलनी चाहिए, सपा(samajwadi party) सरकार बनने पर इसके प्रबंध किए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि सपा सरकार ऐसी बसें चलवाएगी, जो दिव्‍यांगजनों, बुजुर्गों व महिलाओं को विशेष सुविधा देंगी। अखिलेश ने कहा कि आजकल ऐसी बसें आ गई हैं, जो सवारी की जरूरत के अनुसार नीचे हो सकती है, सपा सरकार बनने पर इनका संचालन किया जाएगा। 

सपा मुखिया(akhileshyadav) ने कहा कि सपा सरकार दिव्‍यांगजनों को चलने में भी मदद करेगी। दिव्‍यांगजनों के लिए विशेष बजट रखा जाएगा। अभी मौजूदा सरकार इनको जो कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण देती है, उनकी गुणवत्‍ता अच्‍छी नहीं है, जबकि पैसे सबसे अच्‍छी गुणवत्‍ता के हिसाब से ले लिए जाते हैं। हमारी सरकार बनने पर सबसे अच्‍छी गुणवत्‍ता वाले कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण दिए जाएंगे। सपा मुखिया ने सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में फ्री ई रिक्‍शा बांटे थे, इस बार सरकार बनने पर दिव्‍यांगजनों को इलेक्‍टॉनिक व्‍हीलचेयर जैसे उपकरण द‍िए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- खाद की किल्लत के विरोध में AAP कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, इरम रिजवीं बोलीं- योगी सरकार किसान विरोधी

Advertisment

यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा

Advertisment

 yogi government news | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

samajwadi party up news latest up news yogi government akhileshyadav up news hindi UP news 2025 yogi government news
Advertisment
Advertisment