/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/24-aug-9-2025-08-24-16-08-38.jpeg)
लखनऊ में प्रेसवार्ता को संबोधित करते अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश में खाद संकट को लेकर योगी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने सरकार से सीधे-सीधे सवाल पूछा है कि सरकार बताए कि खाद कहां है? सपा मुखिया ने कहा कि एक ओर तो खाद के लिए लाइन में लगे बुजुर्ग किसानों की जान जा रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार कह रही है कि खाद का पर्याप्ट स्टॉक है। सपा मुखिया रविवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
हर जगह खाद है, बस किसान के लिए ही खाद नहीं है
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान खाद के लिए लाइन लगाए खड़ा है, लेकिन मीडिया को दिखाई नहीं दे रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में खाद की लाइन में लगे किसानों के वीडियो आ रहे हैं, लेकिन मीडिया उन्हें दिखा नहीं रहा है। सपा मुखिया ने कहा कि बलरामपुर और महाराजगंज में खाद की लाइन में लगे दो बुजुर्गों की मौत हो जाती है, जबकि सरकार कह रही है कि खाद का पर्याप्त स्टॉक है तो आखिर खाद है कहां? उन्होंने मीडिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि वो अखबार छाप देता है कि हर जगह खाद है, बस किसान के लिए ही खाद नहीं है।
किसान की जन पर भी संकट, कोई सुनवाई नहीं
सपा मुखिया ने कहा कि किसानों के खाद ही संकट नहीं, बल्कि जान का भी संकट है। आए दिन जंगली जानवर उनको व उनके परिजनों को, जो खेती के कार्य से जाते हैं या रात में खेत पर रुकते हैं, को निशाना बना रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बिजनौर का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां अकसर गुलदार किसानों व उनके परिजनों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। सपा मुखिया ने कहा कि बिजनौर, कालागढ़, खीरी, चांदपुर, बलरामपुर, पीलीभीत जैसे जंगल से सटे जिलों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, पर सरकार को किसानों का दर्द नहीं दिखाई देता। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहने वाली सरकार तो इसे भूल ही गई है। सपा मुखिया ने कहा कि सपा सरकार हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा
akhileshyadav | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi