Advertisment

UP News : दलित की हत्या से आक्रोश, पत्‍नी बोली-जैसे मेरे पति को मारा, हत्‍यारों को वैसी ही सजा मिले

रायबरेली में दलित युवक को चोर समझकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे लोगों में आक्रोश है। मृतक हरिओम की पत्‍नी पिंकी ने कहा, 'लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। आरोपियों को उसी तरह सजा मिलनी चाहिए जैसे मेरे पति की हत्या हुई।'

author-image
Vivek Srivastav
06 a9

पीड़ि‍त परि‍वार को सांत्‍वना देते अजय राय। Photograph: (सोशल मीडिया) Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के रायबरेली में दलित युवक को चोर समझकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान हरिओम के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर लाठी-डंडों और बेल्ट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

जानें पूरा मामला

हरिओम के परिवार के अनुसार, वह दांडेपुर जमुनापुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था, तभी भीड़ ने उसे घेर लिया और ड्रोन चोर होने के शक में उसकी पिटाई शुरू कर दी। रायबरेली के एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को चोर समझकर कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर मार डालने के मामले में मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस मामले में लापरवाही के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

परि‍जन बोले, हत्‍यारों को मौत की सजा दो

वहीं, मृतक हरिओम की पत्‍नी पिंकी ने पति की हत्या के लिए न्याय की मांग की है। दंपति की एक चार साल की बेटी है। पिंकी ने कहा, 'उन्होंने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। आरोपियों को उसी तरह सजा मिलनी चाहिए जैसे मेरे पति की हत्या हुई। मुझे सरकार से न्याय चाहिए।'
हरिओम के पिता ने कहा, 'मेरे बेटे की हत्या कर दी गई। हमें 2 अक्टूबर को इसकी सूचना मिली। हम मांग करते हैं कि हत्यारों को मौत की सजा दी जाए और उनके घरों को बुलडोजर से गिरा दिया जाए।' 
हरिओम की बहन कुसुम ने कहा, '2 अक्टूबर को मैं अस्पताल में थी, तो मेरी भाभी का फोन आया। उन्होंने मुझे कहा कि आपके भैया को कुछ लोग बांध कर मार रहे हैं। मेरा भाई कभी चोर नहीं हो सकता।'

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय राय ने पीड़‍ित परिवार से मुलाकात कर सांत्‍वना दी। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि पूरे यूपी में बाबा का जंगलराज चल रहा है और बाबा के लोग ही गरीबों व दलितों को मार रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Saharanpur: आतंक का पर्याय बना एक लाख का इनामी बदमाश इमरान पुलिस मुठभेड़ में ढेर

यह भी पढ़ें : Firozabad: मुठभेड़ में ढेर हुआ दो करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड, चर्चित पुलिस अफसर एसपी देहात अनुज चौधरी की जैकेट पर लगी गोली

यह भी पढ़ें : Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 29 नवंबर तक चलेगी आगरा कैंट जोगबनी पूजा स्पेशल

Advertisment

 latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | dalit murder 

dalit murder up news in hindi up news hindi UP news 2025 up news latest up news
Advertisment
Advertisment