/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/20-sep-1b-2025-09-20-18-23-24.png)
चौकी में विधायक ज्ञान तिवारी। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा क्षेत्र स्थित बहादुरगंज पुलिस चौकी पर शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेउता से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी एक मजदूर की शिकायत पर अचानक चौकी पहुंच गए। विधायक ने चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार, वसूली और गरीबों के उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए और मौके से फेसबुक लाइव होकर जनता के सामने पूरी स्थिति रखी।
उन्होंने कहा, 'ऐसे लोग चौकी इंचार्ज नहीं, चौकीदार बनने के भी लायक नहीं हैं। गरीबों से वसूली करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।' विधायक के गुस्से का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वह सीधे ही बोल पड़े, पंडित हो या झंडित हो, दरिद्रता इनमें ही है, लेबरन बेचारे के पैसा मार के दारू-मुर्गा-बिरयानी खाय के कहिये पंडित है।'
झूठा लूट का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी
शिकायतकर्ता मजदूर का आरोप है कि लखनऊ के एक ठेकेदार ने उसका ₹10,000 का भुगतान रोक दिया और जब मजदूर ने पैसे मांगे तो उसे धमकी दी गई कि अगर उसने ₹5,000 नहीं दिए तो उसके खिलाफ झूठा लूट का मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा। मजदूर ने यह बात विधायक ज्ञान तिवारी को बताई, जिस पर विधायक समर्थकों सहित चौकी पहुंचे। वहां देखा गया कि आरोपी ठेकेदार, चौकी इंचार्ज के बिस्तर पर आराम से बैठा हुआ था। यह देख विधायक गुस्से में आ गए और पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी चौकी में अव्यवस्था, वसूली, और मनमानी के आरोप लगाए। इस पर विधायक ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को फोन कर तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी, 'यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो खुद मुकदमा दर्ज कराऊंगा।'
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है और कहा है कि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पंडित हो या झंडित हों दरिद्रता इनमें ही है, लेबरन बेचारे के पैसा मार के दारू मुर्गा बिरयानी खाय के कहिये पंडित हैं ये कहना है सीतापुर सेवता विधानसभा के बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी जी का pic.twitter.com/M0l46S5KgD
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) September 20, 2025
latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi