Advertisment

UP News : मजदूर की शिकायत पर गुस्‍साए विधायक जी बोले, पंडित हों या झंडित हों, दरिद्रता इनमें ही है

सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा क्षेत्र स्थित बहादुरगंज पुलिस चौकी पर शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेउता से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी एक मजदूर की शिकायत पर अचानक चौकी पहुंच गए।

author-image
Vivek Srivastav
20 sep 1b

चौकी में विधायक ज्ञान तिवारी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा क्षेत्र स्थित बहादुरगंज पुलिस चौकी पर शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेउता से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी एक मजदूर की शिकायत पर अचानक चौकी पहुंच गए। विधायक ने चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार, वसूली और गरीबों के उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए और मौके से फेसबुक लाइव होकर जनता के सामने पूरी स्थिति रखी। 
उन्होंने कहा, 'ऐसे लोग चौकी इंचार्ज नहीं, चौकीदार बनने के भी लायक नहीं हैं। गरीबों से वसूली करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।' विधायक के गुस्‍से का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वह सीधे ही बोल पड़े, पंडित हो या झंडित हो, दरिद्रता इनमें ही है, लेबरन बेचारे के पैसा मार के दारू-मुर्गा-बिरयानी खाय के कहिये पंडित है।' 

झूठा लूट का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी 

शिकायतकर्ता मजदूर का आरोप है कि लखनऊ के एक ठेकेदार ने उसका ₹10,000 का भुगतान रोक दिया और जब मजदूर ने पैसे मांगे तो उसे धमकी दी गई कि अगर उसने ₹5,000 नहीं दिए तो उसके खिलाफ झूठा लूट का मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा। मजदूर ने यह बात विधायक ज्ञान तिवारी को बताई, जिस पर विधायक समर्थकों सहित चौकी पहुंचे। वहां देखा गया कि आरोपी ठेकेदार, चौकी इंचार्ज के बिस्तर पर आराम से बैठा हुआ था। यह देख विधायक गुस्से में आ गए और पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी चौकी में अव्यवस्था, वसूली, और मनमानी के आरोप लगाए। इस पर विधायक ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को फोन कर तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी, 'यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो खुद मुकदमा दर्ज कराऊंगा।'
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है और कहा है कि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में वायरल रील विवाद, युवती ने छत पर चढ़कर पुलिस को दी चुनौती, बोली- वीडियो डिलीट नहीं करूंगी, जानिए पूरा मामला

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:गोमतीनगर में दबंगों का आतंक, होटल में युवक पर पिस्तौल की बट और कुर्सी से हमला, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेम के जाल में फंसे यश की मौत ने खड़े किए कई सवाल, जांच में साइबर गैंग की संलिप्तता आयी सामने

latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi 

Advertisment
up news in hindi up news hindi UP news 2025 up news latest up news
Advertisment
Advertisment