Advertisment

UP News: लखनऊ में माटीकला के निशुल्‍क प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

अगर आप भी दैनिक उपयोग की वस्तुएं, सजावटी वस्तुएं, खिलौने एवं मूर्तियां तथा मिटट्टी के उत्पादों पर कटिंग-चित्रकारी, नक्खासी का हुनर रखते हैं और इस विधा में ज्‍यादा माहिर होना चाहते हैं, तो अब आप भी निशुल्‍क इसका प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं।

author-image
Vivek Srivastav
शिल्‍प प्रशिक्षण

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय लखनऊ के माध्यम से मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, डालीगंज लखनऊ में आयोजित जाना है। उक्त प्रशिक्षण में दैनिक उपयोग की वस्तुएं, सजावटी वस्तुएं, खिलौने एवं मूर्तियां तथा मिटट्टी के उत्पादों पर कटिंग-चित्रकारी, नक्खासी आदि विधाओं से संबंधित 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षार्थियों को रहने व भोजन की व्यवस्था निशुल्क होगी तथा प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को 250 रुपए प्रतिदिन के दर से मानदेय भी दिया जाएगा।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन 

इस बारे में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी लखनऊ ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए परम्परागत कारीगरों एवं मूर्तिकारों/अन्य माटीकला के कारीगर, जो उक्त प्रशिक्षण करने हेतु इच्छुक हैं, अभ्यर्थी योजना की वेबसाइट upmatikalaboard.in पर आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करते हुए अपना आवेदन पत्र दिनांक 30 जून, 2025 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 8, कैंट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में जमा कर सकते है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, मार्कशीट एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें : Lucknow Weather Update:लखनऊ में खिली धूप के बीच लोगों ने किया योग, जानें आज बारिश होगी या नहीं?

यह भी पढ़ें : योग से भारत ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया : सीएम योगी

Advertisment

यह भी पढ़ें : Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज नहीं चलेंगे एसी-कूलर, सात घंटे बिजली रहेगी गायब

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का ब्रजेश पाठक पर तंज, अब आप तीसरे नंबर पर भी नहीं रहे!

Advertisment
Advertisment