Advertisment

UP News : लगभग 400 पत्रकारों ने आयुष्मान कार्ड में संशोधन करवाया

सूचना निदेशालय में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर का सफल आयोजन। मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

author-image
Vivek Srivastav
22 aug 6

कार्ड अपडेट करवाते पत्रकार बंधु। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों (राज्य एवं जनपद स्तरीय) एवं उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चिकित्सा का लाभ सुगमता से दिलाने के उद्देश्य से 21 एवं 22 अगस्त, 2025 को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मुख्यालय लखनऊ के सभागार में दो दिवसीय शिविर स्टेट हेल्थ एजेंसी (सांचीज) की सीईओ सुश्री अर्चना वर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा आयोजित किया गया।

5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा

अपर निदेशक सूचना अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि शिविर में लगभग 400 राज्य एवं जनपद स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने बीआईएस (लाभार्थी पहचान प्रणाली) डेटाबेस में उपलब्ध डाटा में अपने एवं आश्रितों का संशोधन एवं ई-केवाईसी करवाया। अब मान्यता प्राप्त पत्रकार बन्धु आधार कार्ड के अनुरूप अपडेटेड सक्षम स्तर से अनुमोदन के पश्चात नया आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चिकित्सा लाभ प्राप्त करने में उनको किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर उप्र राज्य मान्यता प्राप्त समिति के प्रतिनिधिगण सहित सूचना विभाग के प्रेस प्रभाग से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Crime News: टीचर से झूठी शादी कर स्कूटी लेकर भागा दूल्हा, पहले से निकला दो पत्नियों का पति, आरोपी की तलाश तेज

यह भी पढ़ें: इंदिरा नहर में कूदा किराना व्यापारी, 24 घंटे बाद भी लापता, पारिवारिक विवाद से चल रहा था तनाव, गोताखोर और SDRF की टीम कर रही तलाश

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:ठाकुरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुए के अड्डे पर छापा, 21 अभियुक्त गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक कैश व ताश की गड्डियां बरामद

latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi

up news latest up news up news hindi UP news 2025
Advertisment
Advertisment