/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/25-aug-9-2025-08-25-16-11-36.png)
सीएम योगी के साथ शुभांशु शुक्ला व उनकी फैमिली। Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। Astronaut शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को अपनी पत्नी व बेटे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। करीब डेढ़ साल बाद लखनऊ लौटे शुभांशु शुक्ला इस मौके पर काफी खुश नजर आ रहे थे। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने उनका हालचाल लिया और उनके मिशन के अनुभवों के बारे में बात की। शुभांशु रविवार सुबह ही लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
परिजनों का भी सम्मान
इसके बाद भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन सीधे अपने स्कूल सीएमएस गोमती नगर विस्तार चले गए थे, जहां उनके सम्मान में एक कार्यक्रम रखा गया था। यहां उनके परिजनों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु ने छात्रों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी मेहनत व लगन से आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है। इस मौके बड़ी संख्या में लोग शुभांशु की एक झलक पाने को जुटे थे।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज
Shubhanshu Shukla | Group Captain Shubhanshu Shukla | Shubhanshu Shukla astronaut | Shubhanshu Shukla ISS | Shubhanshu Shukla Mission | CM Yogi Adityanath | CM yogi