Advertisment

UP News : अखिलेश के नाम पर बोले आजम खान, अब आग मत लगाओ भाई

23 महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां अपने पुराने तेवरों में नजर आए। हालांकि सेहत पहले जैसी नहीं रही, लेकिन वाकपटुता और कटाक्ष करने की महारत आज भी पहले जैसी दिखाई दी। जानें क्‍या है पूरा मामला।

author-image
Vivek Srivastav
23 a4

आजम खान और अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। 23 महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां अपने पुराने तेवरों में नजर आए। हालांकि सेहत पहले जैसी नहीं रही, लेकिन वाकपटुता और कटाक्ष करने की महारत आज भी पहले जैसी दिखाई दी। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए आजम खान ने यूं तो कई सवालों के जवाब दिए, लेकिन आखिर में सवाल फ‍िर भी सवाल ही रह गए। सपा मुखिया अखिलेश यादव से बात हुई? इसके जवाब में मुस्‍कराते हुए आजम खान ने कहा, 'अब आग मत लगाओ भाई।' 

अखिलेश, नेताजी की औलाद है और मुझे अजीज

रामपुर में बुधवार को आजम खान पत्रकारों से रूबरू थे। क्‍या आप बसपा में जा रहे हैं? इस सवाल पर आजम खान ने कहा, मैं समाजवादी पार्टी में हूं, क्‍या मैं बेवकूफ दिखता हूं? अखिलेश यादव से बात हुई या नहीं? पर आजम खान ने कहा, 'अब आग मत लगाओ भाई।' उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव, नेताजी की औलाद है और मुझे बहुत अजीज हैं। अभी तक कोई समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता आपसे मिलने नहीं आया, पूछने पर आजम खान ने कहा, 'इतना तन्हा रहा हूं कि अब किसी का इंतजार नहीं।'  

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Azam Khan | akhileshyadav | samajwadi party | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news bsp samajwadi party akhileshyadav Azam Khan
Advertisment
Advertisment