Advertisment

UP News : मुस्लिम होकर हिंदू के साथ घूम रही हो, शर्म नहीं आती!

बिजनौर जिले में एक मुस्लिम महिला के साथ सरेराह केवल इसलिए बदसुलूकी की गई, क्‍योंकि वह एक हिंदू व्‍यक्ति के साथ बात कर रही थी। मामला धामपुर थाना क्षेत्र का है। महिला से न केवल बदसुलूकी की गई, बल्कि उसे अपशब्‍द भी कहे गए।

author-image
Vivek Srivastav
24 aug 8

वीडियो से लिए गए चित्र में पीडि़त महिला व उसका हिंदू साथी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला के साथ सरेराह केवल इसलिए बदसुलूकी की गई, क्‍योंकि वह एक हिंदू व्‍यक्ति के साथ बात कर रही थी। मामला धामपुर थाना क्षेत्र का है। महिला से न केवल बदसुलूकी की गई, बल्कि उसे अपशब्‍द भी कहे गए। साथ ही उसके साथ मौजूद हिंदू व्‍यक्ति को भी धमकाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फोन छीनने की कोशिश

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बुर्का पहने महिला को कुछ मुस्लिम लोगों ने घेर रखा है और वह उसे भला बुरा कह रहे हैं। जब वह फोन पर किसी से बात करने की कोशिश करती है, तो उसका फोन छीनने की कोशिश की जाती है। महिला से कहा जाता है कि हिंदू लोगों के साथ घूमते हुए शर्म नहीं आती है। महिला आगे जाने की कोशिश करती है, तो भी उसे रोकने की कोशिश की जाती है। यहां तक कि उसे गंदी गंदी गालियां दी जाती हैं। यही नहीं, उसके साथ हिंदू व्‍यक्ति को भी कार से निकलने को कहा जाता है और कार की चाभी छीनने की कोशिश की जाती है। इस बीच, वहां मौजूद राहगीर तमाशबीन बने रहते हैं और इस पूरे वाकये के दौरान कोई भी महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आता है। महिला ने आरोपी दबंगों के खिलाफ धामपुर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- खाद की किल्लत के विरोध में AAP कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, इरम रिजवीं बोलीं- योगी सरकार किसान विरोधी

यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

Advertisment

यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा

 up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi

up news UP news 2025 up news hindi up news in hindi
Advertisment
Advertisment