/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/02-y5-2025-10-02-21-20-07.png)
करीब एक घंटे में चार बुलडोजरों से मैरिज हॉल को पूरी तरह ढहा दिया गया। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। संभल जिले के रायां बुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बने अवैध मैरिज हॉल को बृहस्पतिवार को प्रशासन ने बुलडोजरों से ध्वस्त कर दिया। वहीं, अवैध मस्जिद को हटाने का काम स्थानीय लोगों ने खुद ही शुरू किया। कार्रवाई के दौरान डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
एक घंटे में चार बुलडोजरों से मैरिज हॉल पूरी तरह ढहाया
करीब 10 साल पहले खाद के गड्ढों और तालाब की जमीन पर मैरिज हॉल और मस्जिद का निर्माण हुआ था। शिकायत मिलने पर जून में राजस्व विभाग ने जांच की और कब्जा साबित होने के बाद नोटिस जारी किया। तय समयसीमा में अवैध निर्माण न हटने पर बृहस्पतिवार सुबह एसडीएम विकास चंद्र और तहसीलदार राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी।
करीब एक घंटे में चार बुलडोजरों से मैरिज हॉल को पूरी तरह ढहा दिया गया। वहीं, मस्जिद के मुतवल्ली ने प्रशासन से खुद निर्माण हटाने का समय मांगा, जिसके बाद चार दिन की मोहलत दी गई।
डीएम ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। सभी संबंधित पक्षों की सहमति से नियमानुसार कार्रवाई की गई। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 250 पुलिसकर्मी, पीएसी की एक कंपनी और ड्रोन कैमरे तैनात किए गए थे।
यह भी पढ़ें : UP Politics : अमित मालवीय ने दी अखिलेश को नसीहत, कहा- बेहूदा व अनपढ़ यूट्यूबर्स का प्रचार करना बंद कीजिए
यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : UP News : कन्याओं के पैर धुलकर अपने हाथों से भोजन करवाया सीएम योगी ने
यह भी पढ़ें : UP News: दिल्ली-लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने की हाथापाई और गाली-गलौज, आरोपी गिरफ्तार
latest up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | sambhal