/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/22-a-10-2025-09-22-19-56-10.png)
परिजनों को चेक सौंपते सीएम योगी। Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनपद गोरखपुर के ग्राम जंगल छत्रधारी के स्वर्गीय दीपक गुप्ता के पिता दुर्गेश कुमार को 05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। उन्होंने मृतक के शोक सन्तप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है।
सांसद रविकिशन भी मौजूद रहे
ज्ञातव्य है कि गत दिनों गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में पशु तस्करों द्वारा दीपक गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। इस अवसर पर गोरखपुर से सांसद रविकिशन समेत जनप्रतिनिधिगण तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर
CM Yogi Adityanath | CM yogi | cm yogi news | yogi news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)