Advertisment

UP News: सीएम योगी बोले, बाढ़ प्रभावित जिलों में तेजी से हो रहा राहत व बचाव कार्य

सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरैया में वितरित की बाढ़ राहत सामग्री। एनडीआरएफ की 16, एसडीआरएफ की 18 तथा पीएसी फ्लड यूनिट की 31 टीमें जुटीं। जनहानि से हुए निधन पर मुख्यमंत्री ने तीन परिवारीजनों को दिया 4-4 लाख का चेक।

author-image
Vivek Srivastav
y 05 1

औरेया में संबोधन देते सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को औरैया कलेक्ट्रेट में बाढ़ से प्रभावित लोगों में राहत सामग्री का वितरण किया। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किया। मुख्यमंत्री ने इसके बाद आमजन व मीडिया से भी बात की। सीएम योगी(CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पिछले 10-15 दिन के अंदर अत्यधिक बरसात के कारण उत्तर प्रदेश के 21 जनपद बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण और राहत कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ प्रभावी ढंग से सकुशल संचालन करने के लिए हर जनपद में प्रभारी मंत्रियों की तैनाती की गई है। मंत्री अपनी देखरेख में जिला व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहे है।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किया

y 05 2
लाभार्थी को चेक प्रदान करते सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)

मुख्यमंत्री ने औरैया के अस्ता मुस्तकिल के सुभाष चंद्र व देवीदयाल, अजीतमल तहसील के फरिहा गांव के सुधी सिंह, जगत नारायण को कृषि अनुदान का चेक दिया। दैवीय आपदा से प्रभावित चपटा गांव की शशि देवी, लक्ष्मी देवी, सैदपुर की प्रियंका देवी, क्योंटरा की रोली देवी (उनके पति विनोद ने सर्टिफिकेट प्राप्त किया) व शिवप्रकाश को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सर्टिफिकेट प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने भरसेन गांव के सत्तार अली के निधन पर उनकी पत्नी सितारा बानो, ग्राम सलैया की भीखा देवी के निधन पर उनके पति मुन्नीलाल तथा जयकरन का पूर्वा गांव की शिखा की मां सुधा को चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया हवाई सर्वे 

y 05 3
आगरा और औरैया के बीच बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वे करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। Photograph: (सोशल मीडिया)
Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा में आयोजित कार्यक्रमों के उपरांत औरैया पहुंचे। मुख्यमंत्री ने आगरा और औरैया के मध्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने बाढ़ की स्थिति देखी और औरैया पहुंचने पर प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने, आपदा प्रभावितों को सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। औरैया में मुख्यमंत्री ने 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत अशोक का पौधा भी रोपा। औरैया में इस दौरान प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक गुड़िया कठेरिया आदि मौजूद रहीं।

बाढ़ प्रभावित जिलों में जुटीं एनडीआरएफ की 16, एसडीआरएफ की 18 तथा पीएसी फ्लड यूनिट की 31 टीमें 

सीएम योगी ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में बाढ़ राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अपने स्तर पर पीएसी की फ्लड यूनिट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को तैनात किया है। वर्तमान में भी अलग-अलग क्षेत्रों में इन सभी की यूनिट बाढ़ कार्यों का निरीक्षण कर राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। एनडीआरएफ की 16, एसडीआरएफ की 18 तथा पीएसी फ्लड यूनिट की 31 टीमें बाढ़ प्रभावित जनपदों में कार्य कर रही हैं। सभी 21 जनपदों में 1250 से अधिक नौकाओं की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से नागरिकों के आवागमन को सुचारू बनाने का कार्य किया गया है। 

औरैया के 12 राजस्व गांव के 5000 से अधिक परिवार प्रभावित

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना नदी में बाढ़ के कारण औरैया के 12 राजस्व गांव में 5000 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। राजस्थान में चंबल नदी के धौलपुर आदि से जल छोड़ने के कारण बाढ़ की यह स्थिति पैदा हुई है। सामान्यतः यमुना जी में खतरे का निशान 113 मीटर है, लेकिन जलस्तर उससे भी साढ़े चार मीटर ऊपर पहुंचने के कारण यह स्थिति पैदा हुई, जिससे आगरा, इटावा का आंशिक क्षेत्र,  औरैया, जालौन समेत यमुना जी के तटवर्ती क्षेत्रों में ऐसे हालात हैं। इससे बलिया तक का क्षेत्र भी प्रभावित होता गया। 

सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही किट

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्याप्त नौकाओं की व्यवस्था के साथ ही प्रदेश व जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम, हर गांव में बाढ़ चौकी व राहत कार्यों के तहत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए लोगों को ब्रेकफास्ट, दोपहर व रात का भोजन, शुद्ध पेयजल, पशुओं के चारे की व्यवस्था की गई है। जो लोग घरों में सुरक्षित रह सकते हैं, उन्हें सूखा राहत किट भी उपलब्ध कराई गई है। किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 10 किलो आलू, दो किलो दाल, एक किलो तेल, नमक, मसाले, डिग्निटी किट, बरसाती आदि देने की कार्रवाई की जा रही है। 

बाढ़ से राहत व बचाव के लिए युद्ध स्तर पर लगाई गई हैं टीमें 

सीएम योगी ने कहा कि जनहानि होने पर परिवार को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये, किसी परिवार का मकान बहने या नदी में विलीन होने पर मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित करने की कार्रवाई भी की जा रही है। पशुधन की हानि पर मुआवजा दिया जा रहा है। जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर भी स्थापित किए गए हैं। इस सीजन में एंटी रैबीज वैक्सीन, सांप के काटने पर एंटी स्नेक वेनम की भी व्यवस्था सीएचसी, जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए गए हैं। सांप, बिच्छू, कुत्ते या जंगली जानवरों के काटने के कारण किसी भी आपदा में बचा सकें। बाढ़ राहत बचाव के लिए युद्ध स्तर पर टीमें लगाई गई हैं। प्रत्येक जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर कार्य को बढा़ने के निर्देश दिए गए हैं। 

सीएम की अपील- अलर्ट मोड में रहें नागरिक

Advertisment

सीएम ने कहा कि सरकार की संवेदना हर बाढ़ पीड़ित के साथ है। सरकार(yogi government) हर सहयोग करेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। उसके सर्वेक्षण के भी आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आते ही तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम ने नागरिकों से अपील की कि अभी अगस्त का प्रथम सप्ताह है, इसलिए अलर्ट मोड पर रहना होगा, क्योंकि  बाढ़ की आशंका सितंबर तक बनी रहती है। सीएम ने आश्वस्त किया कि सरकार व प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता के लिए मजबूती से कार्य करेगी।  
इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला,  विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, मद्य निषेध परिषद के उपाध्यक्ष बृजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, जिला प्रभारी आनंद सिंह आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

यह भी पढ़ें- UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

up news in hindi up news hindi UP news 2025 up news latest up news yogi news cm yogi news yogi government news CM Yogi Adityanath yogi government CM yogi
Advertisment
Advertisment