/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/JcI6CIHFrGrhoflVd0w9.jpeg)
केशव प्रसाद मौर्य। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश की योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के मसले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस आजकल जम कर 'लक्ष्मण रेखा' की दुहाई दे रही है। यह दुहाई वह अपने नेता श्री शशि थरूर को दे रही है, जो पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ बिगुल बजाकर दुनिया का ध्यान खींच रहे हैं। पाकिस्तान परस्त कांग्रेस को यह कतई गंवारा नहीं है कि उसका कोई नेता पाकिस्तान की पोल खोले, इससे उसकी अपनी 'पोल' खुलने का डर है।'
शशि थरूर के किस बयान पर मचा बवाल
दरअसल, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि देश ने पहली सर्जिकल स्ट्राइक(surgical strike) साल 2016 में की, जिसके बाद ही कांग्रेस असमंजस की स्थिति में आ गई। यही नहीं कांग्रेस पार्टी ने इस मसले पर स्पष्टीकरण देने के लिए अपने 'एक्स' हैंडल पर यूपीए सरकार के शासनकाल में 6 सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा भी ठोक दिया।
सुरजेवाला ने साधा थरूर पर निशाना
कांग्रेस पार्टी यहीं नहीं रुकी बल्कि इस मसले पर अपने नेता रणदीप सुरजेवाला को आगे कर दिया, जिन्होंने इशारों-इशारों में शशि थरूर पर निशाना साधते हुए उन्हें गलत ठहराने का प्रयास किया। सुरजेवाला ने कहा कि शशि थरूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और कांग्रेस परिवार का अहम हिस्सा हैं। हालांकि, सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में उन्होंने जो कहा, वह तथ्यात्मक रूप से गलत था। सुरजेवाला ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक सशस्त्र बलों द्वारा की गई थी, और तब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार सत्ता में थी।
यह भी पढ़ें : Railway News : जनता एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों का रूट बदला, लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे बिलंब से चलेगी
यह भी पढ़ें : Lucknow news : सचिवालय में अधिकारी को चलती मीटिंग में पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत
यह भी पढ़ें : UP News : वाराणसी में फिर कोरोना ने दी दस्तक, दो संक्रमित मिले
यह भी पढ़ें : UP News : बाघ संरक्षण कतर्नियाघाट वन्य जीव क्षेत्र में 200 परिवारों को वन विभाग ने थमाया नोटिस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)