Advertisment

UP News: सीएम योगी के कहने के बाद भी छात्रा पंखुड़ी की फीस माफ नहीं की स्‍कूल ने, अखिलेश ने कसा तंज

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने छात्रा की फीस माफ न होने पर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि जो खुद जमा करने में जुटे हैं वो क्‍या किसी की फीस माफ करवाएंगे या जमा करवाएंगे।

author-image
Vivek Srivastav
pankhudi

जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी के साथ छात्रा पंखुड़ी। फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोरखपुर की एक छात्रा की फीस माफ करवाने के मुददे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ( CM Yogi Adityanath) को घेरा है। दरअसल, सीएम योगी ने बीते मंगलवार को गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में कक्षा 6 की छात्रा पंखुड़ी से उसकी गुहार पर वादा किया था कि या तो फीस माफ करवाएंगे या खुद व्‍यवस्‍था करेंगे। इस बारे में उन्‍होंने तत्‍काल अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। वहीं, जब छात्रा स्‍कूल पहुंची तो स्‍कूल प्रबंधन ने फीस माफ करने से साफ मना कर दिया। अब सपा मुखिया इसी को लेकर सीएम योगी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। 

सोशल मीडिया एक्‍स पर क्‍या लिखा अखिलेश यादव ने

akhilesh new
सपा मुखिया अखिलेश यादव का पोस्‍ट। Photograph: (सोशल मीडिया)

सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा कि जो जमा करने में जुटे हैं, वो किसी की फीस क्‍या माफ या जमा करवाएंगे? साथ ही उन्‍होंने वादा भी किया कि बच्‍ची की पढ़ाई नहीं रुकेगी। सपा मुखिया ने आगे लिखा कि ये है भाजपा के झूठे नारे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का सच। अखिलेश यादव ने भाजपाइयों से आग्रह भी किया है कि बच्चों से झूठ न बोलें।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार(yogi government) पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाते आ रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा सरकार कॉरिडोर बनाने के नाम पर धनउगाही कर रही है और प्राथमिक स्‍कूलों का विलय भी इसीलिए किया जा रहा है ताकि आगे चलकर भाजपा के संगी साथी निजी स्‍कूल खोलकर लाभ कमा सकें। 

Advertisment

यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्‍पणी करने में 6 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

यह भी पढ़ें :JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल

Advertisment

lucknow news today | lucknow news update | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today yogi government CM yogi CM Yogi Adityanath Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment