Advertisment

UP News: राहुल को जन्‍मदिन की बधाई या गठबंधन पर संदेश दिया अखिलेश ने?

सियासत में जन्‍मदिन की बधाई देना भी सियासी हो गया है। बीते दिनों सीएम योगी आदित्‍यनाथ को पूरा दिन गुजर जाने के बाद बधाई देने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जन्‍मदिन की बधाई देने में जरा भी देर नहीं लगाई।

author-image
Vivek Srivastav
rahul akhilesh

राहुल गांधी और अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अभी से कमर कसकर तैयार हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सबसे ज्‍यादा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। संतुलन की राजनीति की राह पर चलने की कोशिश करते हुए सपा मुखिया अपने को मुस्लिम समुदाय का अकेला रहनुमा दिखाने में भी पीछे नहीं हटते और लगे हाथ हिंदुओं को भी साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। साथ ही गठबंधन राजनीति को लेकर भी जरूरत के हिसाब से कभी लचीला तो कभी कड़ा रुख अपना लेते हैं। 

क्‍या लचीला रुख अपनाएंगे अखिलेश 

वीरवार यानी आज 19 जून को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(rahul gandhi), जो कि इंडी गठबंधन का अहम हिस्‍सा हैं, का जन्‍मदिन है। ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने भविष्‍य की राजनीति को देखते हुए उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई देने में देर नहीं की। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया 'एक्‍स' पर लिखा, 'श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व सौहार्दपूर्ण, समावेशी, समायोजनकारी समग्र सामाजिक-राजनीतिक सक्रियता के लिए शुभकामनाएं!' यहां इस बधाई में गौर करने वाली बात यह है कि अखिलेश ने जिन शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया है, उनमें गठबंधन की राजनीति की झलक मिलती है। समावेशी, समायोजनकारी समग्र सामाजिक-राजनीतिक सक्रियता... इनके जरिए सपा मुखिया ने एक तरह से गठबंधन को लेकर दोनों तरफ से लचीला रुख अपनाए जाने की जरूरत का संदेश दिया है। 

सांसद अवधेश प्रसाद भी आए मैदान में 

इधर, अखिलेश यादव के खास और अयोध्‍या से सपा(samajwadi party) सांसद अवधेश प्रसाद ने भी कहा है कि इंडी गठबंधन देश के संविधान को बचाने के लिए बना था। यह गठबंधन देश में जातीय जनगणना कराने के लिए बना है। देश में आजादी लाने वाले महापुरुषों का सपना अभी भी अधूरा है। आजादी का लाभ देश के सभी लोगों को नहीं मिल पाया है और उसी को दिलाने के लिए यह गठबंधन बना है। यह किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए बना है। इंडीगठबंधन का उद्देश्य कोई मामूली उद्देश्य नहीं है, बल्कि राष्ट्रहित में काम करने का उद्देश्य है।

... ताकि दरवाजे पूरी तरह से बंद न हों

वहीं, राजनीतिक विश्‍लेषकों का मानना है कि अखिलेश यादव इंडी गठबंधन जारी रखने के संकेत तो दे रहे हैं लेकिन कम से कम यूपी में तो वह सीट शेयरिंग में बड़ा ह‍िस्‍सा अपने ही पास रखेंगे। साथ ही पिछले दिनों सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा सांसद राजीव राय के बीच हुई राजनीतिक बयानबाजी की धार को भी वह हल्‍का करना चाहते हैं, ताकि गठबंधन के दरवाजे पूरी तरह से बंद न हों। यही कारण है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जन्‍मदिन की बधाई देने में उन्‍होंने देर नहीं लगाई। 

यह भी पढ़ें : यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी चीनी

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: प्रेमी ने किशोरी को नशीला खिलाकर दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म

यह भी पढ़ें : Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

samajwadi party Akhilesh Yadav rahul gandhi
Advertisment
Advertisment