/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/26-aug-1-2025-08-26-12-35-04.png)
महापंचायत में शपथ लेते ठाकुर समाज के लोग और संबोधन देते ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर दहेज के लिए की गई निक्की की हत्या ने पूरे प्रदेश व समाज को हिलाकर रख दिया है। हर परिवार इस घटना के बाद से अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इस बीच, बागपत जिले के मितली गांव में बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ठाकुर समाज के लोग एकत्र हुए। महापंचायत में बेटियों की सुरक्षा के लिए एक अनोखा फरमान जारी किया गया है।
ठाकुर बिरादरी की केसरिया महापंचायत में अनोखा फरमान
यहां ठाकुर बिरादरी की केसरिया महापंचायत में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा, 'हम लोग बेटियों की शादी में दहेज व कन्यादान के रूप में, जो सोना-चांदी देते हैं, वो भले दें या न दें, लेकिन कटार या तलवार या फिर रिवाल्वर जरूर दें, अगर रिवाल्वर महंगा लग रहा है, नहीं हो पा रहा है तो एक कट्टा जरूर दें, ताकि वह अपनी सुरक्षा कर सके।' इस महापंचायत को केसरिया महापंचायत नाम दिया गया था।
ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज हम बेटी का कन्यादान करते हैं, तो उसे सोना-चांदी रुपया दिया जाता है, लेकिन अगर वो उसे पहनकर बाजार जाएगी तो उसे लूट लिया जाएगा। उसे कोई चोर उच्चका ना छेड़ सके, लूट न सके, इसलिए बेटी को रुपया या सोना-चांदी दो या ना दो, मगर कटार और एक तलवार जरूर दो। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति ऐसी ही है। बेटी हमारी है, तो सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है।
यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से हासिल नौकरी नियुक्ति से ही शून्य
latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi