Advertisment

UP News : सावधान! बहू अब दहेज में सोना-चांदी और रुपया नहीं, तलवार या कट्टा लेकर आएगी

बागपत जिले के मितली गांव में बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्‍या में ठाकुर समाज के लोग एकत्र हुए। महापंचायत में बेटियों की सुरक्षा के लिए एक अनोखा फरमान जारी किया गया है। जानिए पूरा मामला।

author-image
Vivek Srivastav
26 aug 1

महापंचायत में शपथ लेते ठाकुर समाज के लोग और संबोधन देते ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर दहेज के लिए की गई निक्‍की की हत्‍या ने पूरे प्रदेश व समाज को हिलाकर रख दिया है। हर परिवार इस घटना के बाद से अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इस बीच, बागपत जिले के मितली गांव में बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्‍या में ठाकुर समाज के लोग एकत्र हुए। महापंचायत में बेटियों की सुरक्षा के लिए एक अनोखा फरमान जारी किया गया है। 

ठाकुर बिरादरी की केसरिया महापंचायत में अनोखा फरमान

यहां ठाकुर बिरादरी की केसरिया महापंचायत में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्‍यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा, 'हम लोग बेटियों की शादी में दहेज व कन्‍यादान के रूप में, जो सोना-चांदी देते हैं, वो भले दें या न दें, लेकिन कटार या तलवार या फ‍िर रिवाल्‍वर जरूर दें, अगर रिवाल्‍वर महंगा लग रहा है, नहीं हो पा रहा है तो एक कट्टा जरूर दें, ताकि वह अपनी सुरक्षा कर सके।' इस महापंचायत को केसरिया महापंचायत नाम दिया गया था।
ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज हम बेटी का कन्यादान करते हैं, तो उसे सोना-चांदी रुपया दिया जाता है, लेकिन अगर वो उसे पहनकर बाजार जाएगी तो उसे लूट लिया जाएगा। उसे कोई चोर उच्चका ना छेड़ सके, लूट न सके, इसलिए बेटी को रुपया या सोना-चांदी दो या ना दो, मगर कटार और एक तलवार जरूर दो। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा स्थिति ऐसी ही है। बेटी हमारी है, तो सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है।

यह भी पढ़ें- दिव्यांग पुत्र को विवाहित होने मात्र से पारिवारिक पेंशन से नहीं कर सकते वंचित, हाई कोर्ट ने मामला पुनर्विचार को भेजा वापस

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने कहा- समयसीमा में दाखिल खारिज अर्जी निस्तारित न करने पर अधिकारी होंगे अवमानना के दोषी

यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से हासिल नौकरी नियुक्ति से ही शून्य

Advertisment

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का खास अंदाज में स्वागत : सीएमएस में सजा अंतरिक्ष का संसार, स्पेससूट में नन्हें एस्ट्रोनॉट

 latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi 

UP news 2025 up news hindi up news in hindi latest up news up news
Advertisment
Advertisment