Advertisment

UP News: केशव प्रसाद मौर्य ने किसके लिए कहा कि अहंकार चकनाचूर होगा!

प्रदेश के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 जैसी जीत दोहराएगी और समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

author-image
Vivek Srivastav
keshav 18 j

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 जैसी जीत दोहराएगी और समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्‍होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव(akhilesh yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी डींग हांकने वालों का अहंकार चकनाचूर होगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा का पीडीए(पिछड़ा, दलित, अल्‍पसंख्‍यक) फर्जी है। इसका मतलब स‍िर्फ परिवार डेवलपमेंट अॅथारिटी है। 
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दंगाइयों, अपराधियों, गुंडों, माफ‍ियाओं और भ्रष्‍टाचारियों को बढ़ावा देने वाली समाजवादी पार्टी(samajwadi party) का यूपी में कोई भविष्‍य नहीं है। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने चरम को छू चुकी है और अब वह समाप्‍त वादी पार्टी होने जा रही है। उन्‍होंने कहा कि पूर्वांचल की मऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी कमल ही खिलकर आएगा।

इंडी गठबंधन को मिला दुष्‍प्रचार का फायदा

केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में इंडी गठबंधन दुष्‍प्रचार के चलते हमसे कुछ सीटें ज्‍यादा जीत गया। उन्‍होंने कहा कि सपा, कांग्रेस ने ऐसी अफवाह उड़ाई कि अगर एनडीए 400 से ज्‍यादा सीटें जीत लेता है, तो देश से आरक्षण खत्‍म कर देगा, संविधान को बदल देगा। लेकिन अब जनता समझ चुकी है। दरअसल, कुछ विदेशी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत एक आर्थिक, सामरिक महाशक्ति बने, इसलिए उनके इशारों पर इन दलों ने जनता को भ्रमित किया, लेकिन अब जनता इसे समझ चुकी है।

जनता में हमारा समर्थन और बढ़ा

डिप्‍टी सीएम ने कहा कि 2027 में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी और 2017 को दोहराएगी। उन्‍होंने कहा कि इस लक्ष्‍य के साथ सरकार व संगठन दोनों काम कर रहे हैं। हम गरीबों, महिलाओं, किसानों और नौजवानों के लिए काम कर रहे हैं। जनता में हमारा समर्थन पहले से और ज्‍यादा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि हमारा स्‍पष्‍ट एजेंडा है सुशासन, विकास और सुरक्षा। हम इसी के साथ मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्‍पणी करने में 6 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

यह भी पढ़ें :JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update keshav prasad maurya samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment