Advertisment

UP News: पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने जड़ा थप्‍पड़, मचा बवाल

अपनी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला होने की घटना सामने आई है। यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मंत्री मौर्य को माला पहनाने के बाद एक युवक ने पीछे से थप्‍पड़ जड़ दिया।

author-image
Vivek Srivastav
aug 06 a3

स्‍वामी प्रसाद मौर्य को थप्‍पड़ जड़ता युवक। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अपनी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला होने की घटना सामने आई है। यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मंत्री मौर्य को माला पहनाने के बाद एक युवक ने पीछे से थप्‍पड़ जड़ दिया। इस घटना से हर कोई अवाक रह गया। स्‍वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और उसे दौड़ा दौड़कर पीटा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में बवाल जैसी स्थिति है। 

राजनीतिक कार्यक्रम में आए थे पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री यहां एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।  यह घटना मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे की है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य जैसे ही कार्यक्रम स्‍थल पर प्रवेश कर रहे थे, तभी एक युवक पीछे से आता है और माला पहनाने के बाद उनको थप्‍पड़ जड़ देता है। युवक ने ऐसी हरकत क्‍यों की? इसका पता नहीं चल पाया है। युवक को पुलिस थाने ले गई है और आगे की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

यह भी पढ़ें- UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

Advertisment
latest up news up news UP news 2025 up news breaking up news hindi up news in hindi
Advertisment
Advertisment