/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/01-sep-11-2025-09-01-19-01-11.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्गों के सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन के गहन अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए पिछड़ा वर्ग शोध संस्थान की स्थापना की जाएगी। साथ ही प्रदेश के गरीब एवं जरूरतमंद अन्य पिछड़े वर्गों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद देने के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे उन्हें शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बराबरी का अवसर मिल सके। यह निर्णय उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की सोमवार को हुई बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की।
पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं विकास पर विचार-विमर्श
बैठक में अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आयोग कार्यालय में स्थान की कमी को देखते हुए एक अलग से पिछड़ा वर्ग आयोग भवन बनाने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जिससे पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं सुनवाई में आने वाले प्रतिनिधियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, सदस्य सूर्य प्रकाश पाल तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Crime News : गोसाईगंज में दिव्यांग ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi