Advertisment

UP News: सात साल में चौथी बार राष्ट्रपति का स्‍वागत करेगा गोरखपुर

अपनी विकासपरक उपलब्धियों पर इतरा रहे गोरखपुर में सात साल के अंदर चौथी बार राष्ट्रपति का आगमन होने जा रहा है। इन चारों बार राष्ट्रपति को गोरखपुर में बुलाने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है।

author-image
Vivek Srivastav
president

गोरखनाथ मंदिर में महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्‍प अर्पित करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। फाइल फोटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अपनी विकासपरक उपलब्धियों पर इतरा रहे गोरखपुर में सात साल के अंदर चौथी बार राष्ट्रपति का आगमन होने जा रहा है। इन चारों बार राष्ट्रपति को गोरखपुर में बुलाने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है। राष्ट्रपति के दौरों में दो विश्वविद्यालयों में दूसरी बार कार्यक्रम लग रहा है। 30 जून और 01 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति के दौरे में एम्स और दो विश्वविद्यालयों के इतिहास में सुनहरे पन्ने दर्ज होंगे।

सबसे पहले बतौर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर आए थे

अपने आठ साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( CM Yogi Adityanath) सात वर्ष के अंदर दो राष्ट्रपतियों का कुल मिलाकर चौथा दौरा करवाने जा रहे हैं। उनके कार्यकाल में सबसे पहले और समग्र रूप से तीन बार बतौर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर आए थे। कोविंद 10 दिसंबर 2018 को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में, 28 अगस्त 2021 को आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में तथा 4 जून 2022 को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ पर गोरखपुर पधारे थे। अब वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का प्रथम बार (30 जून और 01 जुलाई को, दो दिन के लिए) गोरखपुर आगमन होने जा रहा है।

राष्ट्रपति मुर्मू 30 जून को एम्स गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 30 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी। मार्गदर्शक आशीर्वचन के साथ वह मेधावियों को मेडल प्रदान करेंगी। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 01 जुलाई को दिन के पहले पहर में भटहट के पिपरी में बने प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी, जबकि दिन के दूसरे पहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुलाधिपतित्व वाले महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में ऑडिटोरियम, अकादमिक भवन, पंचकर्म केंद्र का लोकार्पण व गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगी। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाकर महायोगी गोरखनाथ दर्शन-पूजन भी करेंगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News: मस्जिद में दुआ कबूल नहीं हुई तो मुस्लिम महिला ने शिव मंदिर में माथा टेका!

यह भी पढ़ें : Crime News: सौतेले पिता की एक और दरिंदगी आयी सामने, छात्रा की हत्या से कुछ दिन पहले किया था रेप

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कॉरिडोर बनाने के नाम पर भाजपाई लूट तंत्र सक्रिय

CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment