Advertisment

UP News : हाईकोर्ट ने पुरुष जिम ट्रेनरों द्वारा महिला कस्‍टमर्स को बिना सुरक्षा उपायों के ट्रेनिंग देने पर चिंता जताई

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवेचना अधिकारी से कई बिंदुओं पर मांगा हलफनामा, 8 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई। महिला कस्‍टमर को जाति-आधारित गाली देने, धक्का देने और गंदी गालियां देने का आरोप लगाया गया है।

author-image
Vivek Srivastav
01 sep 5

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुरुष जिम ट्रेनरों  द्वारा महिला कस्‍टमर्स को उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों के बिना ट्रेनिंग देने पर 'गंभीर' चिंता जताई है। न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की पीठ ने एक जिम ट्रेनर नितिन सैनी द्वारा दायर अपील पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया।
अपीलार्थी पर एक महिला कस्‍टमर को जाति-आधारित गाली देने, धक्का देने और गंदी गालियां देने का आरोप लगाया गया है। आरोपी-अपीलकर्ता पर एक महिला मुवक्किल के विरुद्ध उपरोक्त अपमानजनक कृत्यों के लिए एससी-एसटी अधिनियम के प्रावधानों के साथ-साथ आईपीसी के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। मामला थाना - ब्रह्मपुरी, जिला मेरठ का है।

दोस्त का अश्लील वीडियो बनाया

सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज अपने बयान में महिला ने यह भी दावा किया कि अपीलकर्ता ने उसके दोस्त का अश्लील वीडियो तैयार किया था और उक्त दोस्त को ऐसी अश्लील सामग्री भेज रहा था। अपीलकर्ता के खिलाफ लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने कहा कि कथित कृत्य आईपीसी की धारा 354 और 504 के तहत दंडनीय अपराध भी हो सकते हैं। कोर्ट ने कहा , 'यह गंभीर चिंता का विषय है कि वर्तमान में पुरुष जिम ट्रेनर महिला कस्‍टमर्स को उनकी सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों के बिना ट्रेनिंग दे रहे हैं।' 
कोर्ट ने इसके अलावा उक्त परिस्थितियों पर विचार करते हुए, संबंधित जांच अधिकारी को एक व्यक्तिगत हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि हलफनामा में यह दर्शाया जाए कि क्या अपीलकर्ता द्वारा संचालित जिम, कानून के तहत विधिवत पंजीकृत था? क्या अपीलकर्ता को वर्तमान मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है या नहीं? जिम में प्रशिक्षक महिलाएं हैं या नहीं? हाईकोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 8 सितंबर को करेगा।

यह भी पढ़ें: Crime News: बीकेटी में चेन स्नैचिंग का खुलासा, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: लूट और चोरी की योजना बना रहे गिरोह के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी में आठ आईपीएस अफसरों के तबादले, तीन जिलों के एसपी बदले

High Court | Allahabad High Court | Allahabad High Court hearing | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news Allahabad High Court hearing Allahabad High Court High Court
Advertisment
Advertisment