/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/rajbhar-05-2025-07-05-18-14-35.jpeg)
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री राजभर। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव(akhilesh yadav) की कथनी व करनी में अंतर है। इटावा में ब्राह्मण बनाम यादव झगड़े को राजभर ने अखिलेश यादव की देन बताते हुए सवाल किया कि वह वीडियो की बात करते हैं लेकिन आजमगढ़ में ब्राह्मणों को बुलाकर पूजा पाठ क्यों करवाया? साथ ही राजभर ने अखिलेश यादव के पीडीए(पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) को भी नकली बताया। राजभर ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे असली पीडीए हैं तो यह ऐलान कर दें कि अगर प्रदेश में सपा(samajwadi party) की सरकार बनी तो किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बैठाएंगे।
लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई
इससे पहले पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांवों में चौपाल लगाकर हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। राजभर ने कहा कि सफाईकर्मियों के गांवों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की व्यवस्था की जा रही है। सफाईकर्मी गांव में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, इसके लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों की लापरवाही नहीं बढ़ने दी जाएगी, तीन महीने की समीक्षा हुई है, जिन कार्यों में लापरवाही मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
यह भी पढ़ें : JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल
Akhilesh Yada PDA | latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update