Advertisment

UP News: 8 साल में 5.65 लाख से ज्‍यादा युवा कौशल विकास प्रशिक्षण से आत्‍मनिर्भर बने

योगी सरकार के दोनों कार्यकाल में अब तक 14 लाख से ज्‍यादा युवाओं को मिला कौशल विकास का प्रशिक्षण। दीन दयाल योजना से ग्रामीण युवाओं को मिला नया जीवन, 1.30 लाख को मिला रोजगार। प्रदेश में 1736 रोजगार मेले लगाए गए।

author-image
Vivek Srivastav
ram ji (2)

15 जुलाई को हुए कौशल मेले में प्रतिभागी द्वारा तैयार की गई भगवान राम की मूर्ति को निहारते सीएम योगी। फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में कौशल विकास एक जनआंदोलन बन चुका है। बीते आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) ने प्रदेश के लाखों युवाओं की जिंदगी बदलने का कार्य किया है। इस दौरान 14 लाख से अधिक युवक एवं युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनमें से 5.65 लाख से अधिक युवा रोजगार व स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बने हैं। 

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार(yogi government)  द्वारा संचालित कौशल विकास मिशन न केवल युवाओं को प्रशिक्षित करने, बल्कि उन्हें रोजगार से जोड़ने के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। यह पहल उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है और 'नया भारत, नया उत्तर प्रदेश' की परिकल्पना को साकार कर रही है।

1000 से अधिक ट्रेनिंग पार्टनर्स, 350 से अधिक कोर्स

प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के युवाओं को उनके रुचि एवं क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार अल्पकालीन प्रशिक्षण देने के लिए मिशन ने 1000 से अधिक ट्रेनिंग पाटनर्स को जोड़ा है। इनके माध्यम से 350 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जो उद्योगों की मांग के अनुसार डिजाइन किए गए हैं। इससे न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ी है, बल्कि युवाओं का औद्योगिक दुनिया से सीधा जुड़ाव भी हुआ है।

फ्लेक्सी ट्रेनिंग पार्टनर्स के माध्यम से उद्योगों की सीधी भागीदारी

युवाओं को रोजगार दिलाने में उद्योगों की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए कौशल विकास मिशन ने फ्लेक्सी ट्रेनिंग पार्टनर्स योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत अब तक 33 औद्योगिक इकाइयों को अनुबंधित किया गया है। मिशन का लक्ष्य है कि प्रत्येक जनपद से 5 नई इकाइयों को जोड़कर उद्योगों की संख्या को और बढ़ाया जाए। हाल ही में इस दिशा में 11 नई इकाइयों के साथ अनुबंध किए गए हैं।

ग्रामीण युवाओं के लिए वरदान बनी 'दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना'

Advertisment

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना एक मील का पत्थर साबित हुई है। इस योजना के अंतर्गत आवासीय मोड में मुफ्त कौशल प्रशिक्षण और सुनिश्चित सेवायोजन की सुविधा दी जाती है। बीते आठ वर्षों में करीब 1.80 लाख ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण और उनमें से 1.30 लाख को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

रोजगार मेलों के माध्यम से सेवा व अवसर दोनों

कौशल विकास मिशन की एक और बड़ी पहल है रोजगार मेले, जो प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचे हैं। अब तक 1736 रोजगार मेलों के माध्यम से 4.13 लाख से अधिक युवाओं को 2537 कंपनियों में नियुक्ति पत्र दिलवाए गए हैं। ये मेले केवल नौकरी का माध्यम नहीं हैं, बल्कि युवाओं को आत्मविश्वास और अवसर का मंच भी प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें सेना पर टिप्पणी का मामला : Rahul Gandhi लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई के बाद मिली जमानत

Advertisment

यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्या​​​र्थियों के चेहरे

यह भी पढ़ें- स्कूलों के विलय के खिलाफ अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, Pallavi Patel बोलीं-शिक्षा का बुनियादी ढांचा ध्वस्त कर रही सरकार

CM Yogi Adityanath | CM yogi | cm yogi news | yogi news | yogi government news | latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi yogi government news yogi government yogi news cm yogi news CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment