Advertisment

UP News : 'रायबरेली में सिर्फ दलित की हत्‍या नहीं हुई, बल्कि यह इंसानियत, संविधान और न्‍याय की हत्‍या है'

यूपी के रायबरेली जिले में दलित युवक की पीट पीटकर हत्‍या किए जाने का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि दलित युवक की हत्‍या स‍िर्फ एक इंसान की हत्‍या नहीं, बल्कि यह इंसानियत, संविधान और न्‍याय की हत्‍या है।

author-image
Vivek Srivastav
7 a2 (2)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के रायबरेली जिले में दलित युवक की पीट पीटकर हत्‍या किए जाने का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। विपक्ष के निशाने पर है प्रदेश की भाजपा सरकार, एक के बाद एक विपक्षी नेता योगी सरकार पर सियासी हमले कर रहे हैं। ताजा हमला किया है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने। कांग्रेस नेता ने कहा है कि दलित युवक की हत्‍या स‍िर्फ एक इंसान की हत्‍या नहीं, बल्कि यह इंसानियत, संविधान और न्‍याय की हत्‍या है।  
गौरतलब है कि बीते दिनों रायबरेली में दलित युवक हरिओम नामक युवक को लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया और उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी। 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, 'आज देश में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और गरीब समेत हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज कमजोर है, जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है और जिसकी जिंदगी सस्ती समझी जाती है।' कांग्रेस नेता ने योगी सरकार के बुलडोजर एक्‍शन पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने आगे लिखा, 'देश में नफरत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है, जहां संविधान की जगह बुलडोजर ने ले ली है और इंसाफ की जगह डर ने।' राहुल गांधी ने आगे लिखा, 'मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूं, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। भारत का भविष्य समानता और मानवता पर टिका है और यह देश चलेगा संविधान से, भीड़ की सनक से नहीं।'

यह भी पढ़ें : UP News : ...तो पवन सिंह और पत्‍नी के बीच 'चुनावी चक्‍कर' है टकराव की वजह !

Advertisment

यह भी पढ़ें : Lucknow News:ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अभियुक्त को 7 साल की सजा

यह भी पढ़ें : वाल्मीकि जयंती पर आज बैंक खुले हैं या बंद, घर से निकलने से पहले चेक कर लीजिए पूरी डीटेल

rahul gandhi | Congress | dalit murder | yogi government news | yogi government | up news in hindi | up news hindi | UP news 2025 | latest up news 

Advertisment
rahul gandhi Congress dalit murder yogi government news yogi government up news in hindi up news hindi UP news 2025 latest up news up news
Advertisment
Advertisment