Advertisment

UP News : ...तो पवन सिंह और पत्‍नी के बीच 'चुनावी चक्‍कर' है टकराव की वजह !

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह ने पत्‍नी ज्‍योति के आरोपों का जवाब दिया है। उन्‍होंने कहा कि समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो।

author-image
Vivek Srivastav
7 a1 (2)

पवन सिंह का फाइल फोटो और उनके द्वारा इंस्‍टाग्राम पर शेयर की गई पोस्‍ट। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह आजकल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में हैं। एकतरफ जहां वह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पत्‍नी ज्योति सिंह के साथ उनके रिश्ते में लगातार तनाव बना हुआ है। इसी बीच, पवन सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों और फैलाई जा रही अफवाहों का जवाब दिया है।

सोशल मीडिया पर दी सफाई

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर पत्‍नी को संबोधित करते हुए कहा कि जनता मेरे लिए भगवान है, मैं उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकता।
पवन सिंह ने लिखा, 'मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सबकी जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनकी बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।'
उन्होंने आगे लिखा, 'क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरी सोसाइटी में आईं तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और करीब 1.30 घंटे हम लोगों की बात हुई। आपके द्वारा बस एक ही रट की... मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो कि मेरे बस का नहीं।'
पवन सिंह ने आगे लिखा, 'समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।'

ज्‍योति ने भी जारी किया था वीडियो

गौरतलब है कि रविवार को ज्योति सिंह पवन सिंह से मिलने लखनऊ में लूलू मॉल के पास स्थित उनके सेलिब्रिटी गार्डन आवास पहुंचीं। ज्योति सिंह ने इसका एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी थी। ज्योति सिंह ने कहा था, 'नमस्ते, हम पवन जी के घर पर आ चुके हैं। आप लोगों के कहने पर हम यहां आए थे, लेकिन पवन जी ने पहले ही थाने से पुलिस बुला ली। आपके कहने पर ही हम यहां आए थे, आपने कहा था कि आप जाइए, हम देखते हैं कि कौन आपको निकालता है। आप उनकी पत्‍नी हैं। हम इसलिए यहां आए थे, और देखिए, पुलिस हमें थाने ले जा रही है। अब आप लोग फैसला कीजिए, आप जनता हैं, आप लोग फैसला कीजिए कि हमें न्याय कैसे मिलेगा।'
वीडियो में ज्योति सिंह पुलिस से यह भी पूछती दिखीं कि उन्हें किस वजह से घर से ले जाया जा रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद महिला पुलिस बताती है कि दोनों का केस अभी कोर्ट में है, इसलिए अभी उनका यहां आना सही नहीं है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी में चार सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रघुवीर लाल बने कानपुर पुलिस आयुक्त

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश यादव ने बताया PDA का नया मतलब, आप भी जान लीजिए

यह भी पढ़ें: UP News : मंत्री अनिल राजभर के स्‍वागत को लेकर भाजपा के दो गुटों में जमकर जूतम-पैजार

Advertisment

 pawan singh ke gana | pawan singh | apna raja ji ke pawan singh new song | bhojpuri song pawan singh | jyoti singh pawan singh | pawan singh bhojpuri song | pawan singh hit song | pawan singh jyotish singh vivad | latest up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi 

pawan singh ke gana pawan singh apna raja ji ke pawan singh new song bhojpuri song pawan singh jyoti singh pawan singh pawan singh bhojpuri song pawan singh hit song pawan singh jyotish singh vivad latest up news up news UP news 2025 up news hindi up news in hindi
Advertisment
Advertisment