/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/24-aug-13-2025-08-24-19-33-44.png)
रोजगार मिशन इन्डस्ट्री कनेक्ट–2025 कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर । Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। होटल रेडिसन ब्लू, ग्रेटर नोएडा में आयोजित रोजगार मिशन इन्डस्ट्री कनेक्ट–2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार का लक्ष्य 25 हजार युवाओं को विदेश में तथा तीन लाख युवाओं को देश के भीतर रोजगार देना है।
शिक्षा एवं रोजगार एक-दूसरे के पूरक
श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने कहा कि शिक्षा एवं रोजगार एक-दूसरे के पूरक हैं। युवाओं को शिक्षित और प्रशिक्षित कर ही रोजगार से जोड़ा जा सकता है। ब्रिक्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष हरवंश चावला ने कहा कि रूस को इस वर्ष भारत से एक लाख कुशल एवं अर्द्धकुशल श्रमिकों की आवश्यकता है, वहीं संयुक्त अरब अमीरात में भी बड़ी संख्या में श्रमशक्ति की मांग है और उत्तर प्रदेश इस पूर्ति में सक्षम है।
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एम.के.एस. सुन्दरम ने बताया कि सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय कमी आई है। सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश ने कार्यक्रम की महत्ता व विभागीय गतिविधियों का विवरण दिया। अपर निदेशक पी.के. पुंडीर ने रोजगार संगम पोर्टल और विभागीय योजनाओं का पीपीटी प्रस्तुतीकरण किया। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की संयुक्त निदेशक शैलजा सिंह ने एनसीएस पोर्टल की विशेषताओं को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी, प्रमुख सचिव डॉ. एम.के.एस. सुद्रम, निदेशक नेहा प्रकाश एवं अपर निदेशक पी.के. पुंडीर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने विभागीय कार्यक्रमों से संबंधित बुकलेट का विमोचन भी किया। विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों, शैक्षिक एवं व्यवसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा
latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi