/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/anand-2025-07-28-18-01-02.png)
आनंद महिंद्रा का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नजाकत, नफासत और तहजीब की पहचान रखने वाले लखनऊ शहर के मुरीद अब दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हो गए हैं। यह लखनऊ के खानपान, कपड़ों और बात करने के तरीके से नहीं, बल्कि एक ऐसी वजह से हुआ है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। जी हां... वजह ही कुछ ऐसी है। दरअसल, लखनऊ इस साल स्वच्छ शहरों की सूची में 41 नंबर की छलांग लगाते हुए सीधे तीसरे नंबर पर आ गया है और यही बात आनंद महिंद्रा के दिल को छू गई है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक भावुक पोस्ट भी लिखी है।
क्या लिखा है एक्स पर आनंद महिंद्रा ने
लखनऊ शहर की अपने खान-पान और संस्कृति को लेकर एक विकट पहचान रही है। हालांकि साफ-सफाई को लेकर मशहूर होना कभी भी इसका हिस्सा नहीं रहा है। कूड़ेदानों की कमी, जगह जगह थूकने की आदत और त्योहारों के बाद बिखरे अवशेष, हमेशा ही चिंता का विषय रहे हैं।
मेरे दिल में इस जगह के लिए तब से विशेष स्थान है, जब से मेरी मां यहां बड़ी हुईं और आईटी कॉलेज में टीचर बनीं, मुंबई जाने से पहले। ऐसे में लखनऊ का स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरे स्थान पर आने की बात सुनना मेरे लिए काफी सुखदायक आश्चर्य है।
इस कायाकल्प के पीछे IAS इंद्रजीत सिंह की मेहनत है, जिनके प्रयासों को वीडियो में दिखाया गया है।
यह दिखाता है कि अगर आप का लक्ष्य स्पष्ट है और आपके पास उसे पाने के लिए उचित कार्ययोजना है तो कोई भी नौकरशाही आपको रोक नहीं सकती, कोई भी परिवर्तन असंभव नहीं है। इस अविश्वसनीय रूपांतरण के लिए इंद्रजीत सिंह मेरे मंडे मोटिवेशनल हैं।
The city of Lucknow has always had a formidable reputation for its culture and cuisine.
— anand mahindra (@anandmahindra) July 28, 2025
However, cleanliness was never part of its claim to fame.
Concerns included lack of dustbins, public spitting, and scattering of waste during festivals.
I have a special place in my heart… pic.twitter.com/rq731BfMNs
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग
lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi