/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/aug-06a-2025-08-06-11-48-07.png)
परिवार के साथ गंगा जी में छलांग लगाते दारोगा जी। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में उफनाती गंगा,यमुना और भारी बारिश से एक ओर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर यहां के एक दारोगा जी के लिए यह पूरी तरह से मनोरंजन का साधन बन गया है। दरअसल, प्रयागराज में निचले रिहायशी इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं, लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है, लोग परेशानी से जूझ रहे हैं। वहीं, प्रयागराज के दारोगा चंद्रदीप निषाद फिलहाल इंस्टाग्राम पर रील बनाने में बिजी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/aug-06a1-2025-08-06-11-52-59.png)
पहले उन्होंने अपने घर की दूसरी मंजिल से अकेले ही छलांग लगाकर रील बनाई, लेकिन शायद इससे उनका मन नहीं भरा, तो इस बार प्रोग्राम बनाया विद् फैमिली छलांग मारने का। ताजा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह अपने परिवार की महिलाओं के साथ घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाते हैं और इसके बाद नीचे एक प्रतिमा पर विद् फैमिली जल अर्पित कर हाथ जोड़ते हैं। दारोगा जी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। इससे पहले दारोगा जी ने कहा था कि आमजन इस तरह के स्टंट न करें, वो खुद भूतपूर्व राष्ट्रीय तैराक रह चुके हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि क्या उनके परिवार की महिलाएं भी भूतपूर्व राष्ट्रीय तैराक रह चुकी हैं, जो वह इस तरह का खतरनाक स्टंट कर रही हैं। फिलहाल तो दारोगा जी पर सोशल मीडिया का भूत सवार है और वह पब्लिसिटी हासिल करने में व्यस्त हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us