Advertisment

UP News: नहीं माने दारोगा जी, अब with family लगाई छलांग

प्रयागराज में बाढ़ व बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं यहां के एक दारोगा जी पर इंस्‍टाग्राम रील बनाने का भूत सवार है। पहले उन्‍होंने घर की दूसरी मंजिल से अकेले छलांग लगाकर रील बनाई, लेकिन इससे उनका मन नहीं भरा, तो इस बार विद् फैमिली ही छलांग लगा दी।

author-image
Vivek Srivastav
aug 06a

परि‍वार के साथ गंगा जी में छलांग लगाते दारोगा जी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में उफनाती गंगा,यमुना और भारी बारिश से एक ओर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर यहां के एक दारोगा जी के लिए यह पूरी तरह से मनोरंजन का साधन बन गया है। दरअसल, प्रयागराज में निचले रिहायशी इलाके पूरी तरह से जलमग्‍न हो चुके हैं, लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है, लोग परेशानी से जूझ रहे हैं। वहीं, प्रयागराज के दारोगा चंद्रदीप निषाद फ‍िलहाल इंस्‍टाग्राम पर रील बनाने में बिजी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

aug 06a1
प्रतिमा पर जल अर्पित करते दारोगा जी। Photograph: (सोशल मीडिया)

पहले उन्‍होंने अपने घर की दूसरी मंजिल से अकेले ही छलांग लगाकर रील बनाई, लेकिन शायद इससे उनका मन नहीं भरा, तो इस बार प्रोग्राम बनाया विद् फैमिली छलांग मारने का। ताजा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह अपने परिवार की महिलाओं के साथ घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाते हैं और इसके बाद नीचे एक प्रतिमा पर विद् फैमिली जल अर्पित कर हाथ जोड़ते हैं। दारोगा जी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। इससे पहले दारोगा जी ने कहा था कि आमजन इस तरह के स्‍टंट न करें, वो खुद भूतपूर्व राष्‍ट्रीय तैराक रह चुके हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि क्‍या उनके परिवार की महिलाएं भी भूतपूर्व राष्‍ट्रीय तैराक रह चुकी हैं, जो वह इस तरह का खतरनाक स्‍टंट कर रही हैं। फ‍िलहाल तो दारोगा जी पर सोशल मीडिया का भूत सवार है और वह पब्लिसिटी हासिल करने में व्‍यस्‍त हैं।

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

viralvideo up news in hindi up news hindi up news breaking UP news 2025 up news latest up news
Advertisment
Advertisment