/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/24-aug-6-2025-08-24-12-21-42.png)
लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में रंग-ए-वारिस कार्यक्रम का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में विधानसभा चुनाव भले ही 2027 में होने हैं, लेकिन सियासत अभी से पूरे जोर पर है। पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को लेकर सभी राजनीतिक दलों में जोर-आजमाइश चल रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जहां लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में रंग-ए-वारिस कार्यक्रम का आयोजन किया तो दूसरी ओर योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तुरंत इसे मुस्लिम तुष्टिकरण करार देते हुए अखिलेश यादव को मुस्लिम वोटों का लालची बता दिया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रंग-ए-वारिस कार्यक्रम का वीडियो व तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया एक्स के हैंडल से शेयर की हैं।
पिछड़े वर्ग की अनदेखी का भी आरोप
डिप्टी सीएम ने सपा मुखिया(akhileshyadav) पर पिछड़े वर्ग की अनदेखी का भी आरोप लगाया। केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि फर्जी PDA का राग अलापने वाले अखिलेश यादव मुस्लिम वोट बैंक के लालच में पिछड़े वर्ग से आने वाले यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह 'बाबू जी' को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देना भूल जाते हैं। साथ ही इसी वर्ग से आने वाली अपनी ही पार्टी(samajwadi party ) की विधायक पूजा पाल को हटाने में भी देर नहीं लगाते हैं। डिप्टी सीएम(keshav maurya) ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि दलितों और पिछड़ों का मान-मर्दन करना उनकी 'स्वभावगत बीमारी' है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माफिया, अपराधी और गुंडागर्दी ही पहचान है परिवारवादी राजनीति करने वाले सपा बहादुर की।
फर्ज़ी पीडीए का 'राग' अलापने वाले सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव मुसलमान वोटों के लालच में पिछड़े वर्ग से आने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कल्याण सिंह 'बाबू जी' को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देना भूल जाते हैं और न ही उन्होंने इसी वर्ग से आने वाली अपनी पार्टी की…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 24, 2025
रंग-ए-वारिस pic.twitter.com/waKljTMzM7
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2025
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा
Akhilesh Yada PDA | bjp | Keshav Maurya on PDA | akhilesh yadav vs keshav prasad maurya | Keshav Maurya on Akhilesh Yadav