Advertisment

UP News: केशव प्रसाद मौर्य ने की विधानसभा स्‍पीकर से मुलाकात, इस्‍तीफे की लगने लगीं अटकलें

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की विधानसभा स्‍पीकर सतीश महाना से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य जल्‍द ही सरकार से इस्‍तीफा देकर प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष का पद संभाल सकते हैं।

author-image
Vivek Srivastav
keshav (2)

केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को विधानसभा स्‍पीकर से मुलाकात की। इसी सप्‍ताह उन्‍होंने राज्‍यपाल से भी मुलाकात की थी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में बुधवार को डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा स्‍पीकर सतीश महाना से मुलाकात की। कहने को तो यह शिष्‍टाचार मुलाकात थी, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश भाजपा के साथ-साथ योगी सरकार के मंत्रिमंडल में भी कुछ दिनों में ही फेरबदल हो सकता है। केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश में दोबारा संगठन में अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी मिलना तय माना जा रहा है और इसकी औपचारिक घोषणा होना ही बाकी है।

पिछले सप्‍ताह कई अहम मुलाकातें कीं 

दरअसल, डिप्‍टी सीएम की कुछ पिछली मुलाकातें बेहद अहम रही हैं। उन्‍होंने बीते सप्‍ताह में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ‍िर राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। अब आज व‍िधानसभा स्‍पीकर से मुलाकात करना, यह दिखाता है कि पार्टी में केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्‍यक्ष बनाने की सहमति बन चुकी है और जल्‍द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गरम हो चला है कि कि केशव प्रसाद मौर्य जल्‍द ही डिप्‍टी सीएम पद से इस्‍तीफा देकर प्रदेश अध्‍यक्ष की भूमिका में नजर आएंगे।  

केशव प्रसाद मौर्य अप्रैल 2026 से मार्च 2017 तक प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष रहे थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए 312 सीटें जीती थीं। अब 2027 में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी चाहती है कि कोई पिछड़ा वर्ग का चेहरा ही प्रदेश की कमान संभाले, ताकि इंडी गठबंधन के पीडीए समीकरण को कमजोर किया जा सके। साथ ही पार्टी केशव प्रसाद मौर्य की सांगठनिक क्षमता का भी पूरा लाभ उठाना चाहती है।

यह भी पढ़ें सेना पर टिप्पणी का मामला : Rahul Gandhi लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई के बाद मिली जमानत

Advertisment

यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्या​​​र्थियों के चेहरे

यह भी पढ़ें- स्कूलों के विलय के खिलाफ अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, Pallavi Patel बोलीं-शिक्षा का बुनियादी ढांचा ध्वस्त कर रही सरकार

yogi government news | yogi government | keshav maurya | keshav prasad maurya | bjp | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update bjp keshav prasad maurya keshav maurya yogi government yogi government news
Advertisment
Advertisment