/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/03-sep-1b-2025-09-03-17-08-56.png)
शताब्दी हॉस्पिटल में घायलों का हालचाल लेते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ के पास स्थित बाराबंकी में श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई का मामला गरमाता ही जा रहा है। बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य घायल छात्रों का हालचाल लेने शताब्दी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने ABVP को एक बेहद संस्कारी, अनुशासित और जिम्मेदार संगठन बताते हुए कहा कि जांच प्रक्रिया जारी है और जो भी पुलिसकर्मी इसमें दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई होगी।
पुलिस ने बहुत ही गैरजिम्मेदाराना ढंग से और बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की
केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) ने कहा कि ABVP संगठन के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। उन्हें अगर शैक्षिक गतिविधि में किसी कमी की या कोई अन्य शिकायत मिली थी, तो विरोध प्रदर्शन करना न केवल उनका कर्त्तव्य है, बल्कि अधिकार भी है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन में संगठन मंत्री और छात्राएं भी थीं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले भी शिक्षा को लेकर अनेक आंदोलन किए गए हैं, लेकिन इस तरह का व्यवहार कभी नहीं सामने आया। डिप्टी सीएम ने कहा, मेरी जानकारी में आया है कि वहां पुलिस ने बहुत ही गैरजिम्मेदाराना ढंग से और बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/03-sep-1c-2025-09-03-17-12-36.png)
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मैं अभी घायल छात्रों से मिलकर आया हूं, वह बुरी तरह से घायल हैं। हमारी कामना है कि वे जल्द से जल्द ठीक हों। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का काम है, लेकिन किसी का पैर तोड़ देना, हाथ तोड़ देना, यह कतई स्वीकार्य नहीं है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच जल्द ही पूरी हो जाएगी और जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई होगी।
शताब्दी हॉस्पिटल, लखनऊ में पुलिस की कार्यवाही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के घायल छात्र-छात्राओं से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 3, 2025
सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस घटना की गंभीरता से जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। pic.twitter.com/3e9tqu2jGR
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : प्रयागराज के हाईवाें पर संकट से घिरा ‘सफर’
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : अंदावा में होगा गणपति विसर्जन, डीएम ने देखी व्यवस्था
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : मंत्री से नियुक्तिपत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे
keshav maurya | up news hindi | UP news 2025 | up news | latest up news