/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/img-20250901-wa0002-2025-09-01-16-17-53.jpg)
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करते मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ( नंदी ) Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने विकास भवन सभागार में विधान सभा शहर दक्षिणी की नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मंत्री नंदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं नियुुक्तिपत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/img-20250901-wa0000-2025-09-01-16-23-18.jpg)
40 को बांटा गया नियुक्तिपत्र
नवचयनित कार्यकत्रियों में शहर प्रथम परियोजना की 18, शहर द्वितीय की 12 तथा चाका परियोजना की 10 अभ्यर्थिनियाें को नियुक्तिपत्र दिये गए। मंत्री नंद गोपाल ने सभी को बधाई देते हुए ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य बड़ा या छोटा नहीं होता, लगन और निष्ठा से किया गया कार्य व्यक्ति को ऊंचाइयों तक पहुंचाता है।
आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे स्मार्ट
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया है। जिससे बिना भेदभाव के सभी को समान अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्रों का आधुनिकीकरण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट टीवी, वाटर आरओ व पोषण वाटिका जैसी सुविधाओं से लैश किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्र महिलाओं को बनाते हैं सशक्त
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। यह न केवल बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम बनाते हैं, बल्कि महिलाओं को भी सशक्त करते हैं। मंत्री जी ने आंगनबाड़ी केंद्रों को पुनः प्री-स्कूल किट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी.पी. कुशवाहा, उपजिलाधिकारी न्यायिक सोरांव टी.पी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी संजिता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Crime News: कार्य में शिथिलता पर विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित
यह भी पढ़ें- उड़ीसा में बिजली निजीकरण विफल, यूपी में क्यों थोप रही सरकार? कर्मचारी भरेंगे
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान : आकाश आनंद को बिहार विधानसभा चुनाव की कमान, सितंबर से जनसभाएं
up news | CM Yogi Adityanath | job creation | up news in hindi | up news today | up news breaking | up cm yogi