Advertisment

UP News: केशव प्रसाद मौर्य बोले, जमानत खत्‍म होते ही जेल जाएंगे राहुल गांधी!

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी तो खुद जमानत पर चल रहे हैं और दूसरों को जेल भेजने की बात कर रहे हैं। जमानत खत्‍म होते ही वह खुद जेल में जाएंगे।

author-image
Vivek Srivastav
17 g

केशव प्रसाद मौर्य और राहुल गांधी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फ‍िर यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निशाने पर हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा को जेल भेजने के बयान पर तीखी टिप्‍पणी की है। डिप्‍टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि जमानत पर चल रहे राहुल गांधी, जमानत खत्‍म होते ही जेल जाएंगे। उनके परिवार की अहंकारी राजन‍ीति के दिन खत्‍म हो चुके हैं।

तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को जेल की बहुत याद आती है

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य( keshav prasad maurya) ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि कथित भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों में जमानत पर विचरण करने वाले गांधी परिवार के अड़ियल नेता श्री राहुल गांधी को जेल की बहुत याद आती है। अब वे असम के उन लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं, जिन्होंने न केवल असम बल्कि समूचे उत्तर-पूर्वी राज्यों से कांग्रेस को खदेड़ने में महती भूमिका निभाई है। केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि श्री गांधी को समझना चाहिए कि उनके परिवार की अहंकारी राजनीति के दिन अब लद चुके हैं और देश में अब कानून का राज है।

चुनावी हिंदू जनेऊधारी बताया था राहुल गांधी को

इसके बाद मुरादाबाद में पत्रकारों से रूबरू केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फ‍िर कांग्रेस(Congress) सांसद राहुल गांधी(rahul gandhi) को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जेल जाने वाले काम किए हैं और जिस दिन जमानत खत्‍म होगी, जेल की यात्रा शुरू होगी। यह पहली बार नहीं है जब केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर सीधा हमला किया हो। वह लगातार सोशल मीडिया एक्‍स के जरिए कई मसलों पर राहुल गांधी पर निशाना साधते रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्‍होंने धर्मांतरण करवाने के आरोप में पकड़े गए छांगुर बाबा के मसले पर भी राहुल गांधी की चुप्‍पी को लेकर तंज कसते हुए राहुल को चुनावी हिंदू जनेऊधारी बताया था। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्‍स पर लिखा था, 'भारत की आत्मा को मुस्लिम धर्मांतरण के नापाक हथकंडों से लगातार छलनी करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन 'चुनावी हिंदू जनेऊधारियों' की जुबान पर 'तुष्टिकरण की राष्ट्र विरोधी परत' चढ़ी हुई है। मोदी सरकार के रहते हुए धर्मांतरण के 'काले मंसूबे' सफल नहीं हो सकते।'

क्‍या कहा था राहुल गांधी ने 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा 'राजा' की तरह शासन कर रहे हैं, ना कि एक लोकतांत्रिक नेता की तरह। उन्‍होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पूछा, ममता बनर्जी क्‍या चाहती हैं? पाकिस्‍तान-बांग्‍लादेश के वोटर यहां वोट दें?

यह भी पढ़ें :Axiom-4 Mission : धरती पर लौटे पापा शुभांशु तो बेटा गोद में चढ़ा, पत्‍नी ने गले लग जताया प्‍यार

यह भी पढ़ें :UP News: मैनपुरी में स्‍कूलों को मर्ज करने के विरोध में सांसद डिंपल यादव ने डीएम को भेजा पत्र, मांगे जवाब

Advertisment

keshav maurya | bjp | latest up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi

up news in hindi up news hindi UP news 2025 latest up news bjp Congress rahul gandhi keshav maurya keshav prasad maurya
Advertisment
Advertisment