Advertisment

UP News : प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा मार्ग में पड़ने वाला शराब ठेका बंद करवाया युवाओं ने, धीरेंद्र शास्‍त्री ने क्‍या कहा था इस पर?

प्रेमानंद महाराज वृंदावन में हर रोज रात दो बजे अपने निवास से कुंज आश्रम तक पदयात्रा निकालते हैं। इस रास्‍ते में एक शराब का ठेका पड़ता है। धीरेंद्र शास्त्री ने चिंता जताई थी कि एक संत की पदयात्रा के मार्ग पर शराब का ठेका खुला रहना उचित नहीं है।

author-image
Vivek Srivastav
18 d4

प्रेमानंद महाराज के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हालिया बयान का असर वृंदावन में तुरंत देखने को मिला। प्रेमानंद महाराज की रोजाना होने वाली पदयात्रा के रास्ते में मौजूद एक शराब के ठेके को स्थानीय युवाओं ने बंद करा दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह कदम धीरेंद्र शास्त्री की उस अपील के बाद उठाया गया, जिसमें उन्होंने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान इस शराब की दुकान को बंद कराने की बात कही थी।
गौरतल  है कि प्रेमानंद महाराज हर रोज रात लगभग दो बजे अपने निवास से पदयात्रा पर निकलते हैं और उनका मार्ग इसी शराब के ठेके के सामने से गुजरता है। धीरेंद्र शास्त्री ने चिंता जताई थी कि एक संत की पदयात्रा के मार्ग पर शराब का ठेका खुला रहना उचित नहीं है। उनके इस सार्वजनिक निवेदन को युवाओं ने गंभीरता से लिया।

युवाओं ने पहुंचकर ठेका बंद कराया

सोमवार सुबह युवाओं का एक समूह ठेके पर पहुंचा और उसे बंद करने की मांग की। उन्होंने वहां शराब खरीदने आए लोगों को हटाया और दुकान का शटर गिरवा दिया। युवाओं का कहना था कि वे इस रास्ते पर किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि नहीं होने देंगे, खासकर जब से प्रेमानंद महाराज प्रतिदिन यहां से गुजरते हैं। फिलहाल ठेका बंद है, और स्थानीय प्रशासन अभी इस पर कुछ भी नहीं कहा है।

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment
up news latest up news Premanand ji premanand baba premanand ji maharaj up news in hindi premanand ji maharaj pravachan guru premanand swami up news hindi UP news 2025 dhirendra shastri
Advertisment
Advertisment